बिड़ला खानदान ₹10,740,692,375 क्यों लगा रहा इसमें? जानें क्या है ‘स्पेशल एल्युमिना’ और क्यों है ये इतना खास!

AluChem की ओहायो और अरकंसास में कुल तीन मैन्युफैक्चरिंग यून‍िट हैं. इनकी सालाना कुल सालाना क्षमता 60,000 टन है. आदित्य ब‍िरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने इस अधिग्रहण को हिंडाल्को की हाई-टेक मैटेरियल्स में लीडरशिप हासिल करने की स्‍ट्रैटजी में अहम कदम बताया है. उन्होंने कहा, ‘स्पेशल एल्यूमिना के सेक्‍टर में हमारा यह कदम न केवल आने वाले समय के ल‍िए टिकाऊ सॉल्‍यूशन की ग्रोथ को तेज करेगा, बल्कि हाई-इम्‍पैक्‍ट ग्रोथ अपार्च्‍युन‍िटी के मौके भी खोलेगा.’

क्‍या है स्‍पेशल एल्‍युम‍िना?

स्पेशल एल्यूमिना (Specialty Alumina) हाई प्‍योर‍िटी वाला एल्यूमिनियम ऑक्साइड (Al₂O₃) है. इसे स्‍पेशल प्रोसेस से बनाया जाता है. यह नॉर्मल एल्यूमिना से काफी अलग होती है क्‍योंक‍ि इसमें खास प्रकार के गुण होते हैं. जैसे हाई प्‍योर‍िटी, ज्‍यादा स्‍ट्रेंथ और केम‍िकल स्‍टेब‍िल‍िटी. इसे अलग-अलग हायर टेक्‍नोलॉजी वाली इंडस्‍ट्री के ल‍िए तैयार किया जाता है. इसका यूज न‍िम्‍न ल‍िख‍ित सेक्‍टर में क‍िया जाता है.

> सिरेमिक्स: मजबूत और गर्मी प्रतिरोधी सिरेमिक उत्पाद बनाने में.
> इलेक्ट्रॉनिक्स: सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक इक्‍युपमेंट में.
> एयरोस्पेस: हल्की और टिकाऊ सामग्री के लिए.
> मेड‍िकल: आर्ट‍िफ‍िश‍ियल बोनस और डेंटल केयर में.
> इलेक्ट्रिक व्‍हीकल: बैटरी और अन्य घटकों में.
> बाकी रासायनिक फिल्टर, कोटिंग्स और पॉलिशिंग सामग्री में.

यह सामान्य एल्यूमिना के मुकाबले ज्‍यादा प्‍योर और बारीक होती है. इसे खास जरूरतों के हिसाब से तैयार क‍िया जाता है. यह गर्मी, जंग और फ्र‍िक्‍शन के खिलाफ काफी मजबूत होती है. स्पेशल एल्यूमिना की मांग तेजी से बढ़ रही है.