अजय देवगन की फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ का नया पोस्टर जारी, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज

Son of Sardaar 2: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई सुपरहिट एक्शन-कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “ये फैमिली फोटो नहीं… ये होने वाले धमाके की वॉर्निंग है!। इस पोस्टर में अजय अपने किरदार जस्सी रंधावा के देसी स्वैग में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी दिखाई दे रही है, जिसमें सभी किरदार गुस्से भरे अंदाज में बंदूक ताने हुए हैं। यह दृश्य फिल्म की कहानी में हास्य और टकराव से भरे पलों का संकेत देता है।

पोस्टर का बैकग्राउंड पंजाबी संस्कृति से प्रेरित है, जिसमें रंग-बिरंगे तत्व और देसी वाइब्स साफ झलकते हैं। यह दर्शकों को एक बार फिर उस मजेदार दुनिया में ले जाने का वादा करता है, जहां हंसी और एक्शन का तड़का बराबर मिलता है।

Son of Sardaar 2: स्टार कास्ट और कहानी का तड़का

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मृणाल ठाकुर का किरदार पोस्टर में काफी दमदार लग रहा है, जहां वह एक ताकतवर और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं। वहीं, नीरू बाजवा के बारे में कहा जा रहा है कि वह अजय की ऑन-स्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में नए ट्विस्ट लाएगा। इसके अलावा, संजय दत्त एक बार फिर डॉन के रोल में वापसी कर रहे हैं, जिससे फैंस की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

फिल्म में रवि किशन, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता, और मुकुल देव (पोस्टमॉर्टम अपीयरेंस) जैसे सितारे भी शामिल हैं। इतनी बड़ी और टैलेंटेड कास्ट को देखकर लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन का पूरा पैकेज देगी।