मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को इंदौर के स्टार चौराहा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए ‘स्नेह धाम’ का लोकार्पण किया। 18 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह छह मंजिला भवन बुजुर्गों को न केवल एक सुरक्षित और सुलभ आवास प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर भी देगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 565 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाओं से सुसज्जित ‘स्नेह धाम’
‘स्नेह धाम’ परियोजना में 32 आधुनिक फ्लैट बनाए गए हैं, जो बुजुर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। भवन में पुस्तकालय, दो लिफ्ट, 24×7 पानी और बिजली की सुविधा, साथ ही गीजर, स्टडी टेबल, सोफा, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव जैसी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कॉल करने पर चाय, नाश्ता और भोजन की रूम सर्विस भी दी जाएगी। इस नवाचारपूर्ण पहल को मुख्यमंत्री ने “संवेदनशील और सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम” बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में बच्चे नौकरी या पढ़ाई के कारण अलग शहरों में चले जाते हैं, जिससे माता-पिता अकेले रह जाते हैं। ऐसे में ‘स्नेह धाम’ जैसे प्रकल्प उनके लिए वरदान साबित होंगे। उन्होंने कहा कि पहले बुजुर्ग संयुक्त परिवार की शान होते थे, लेकिन आज की तेज रफ्तार जिंदगी में उनके लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान की आवश्यकता महसूस होती है। ‘स्नेह धाम’ इस ज़रूरत को पूरा करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
इंदौर सिर्फ स्वच्छता में नहीं, नवाचार और जनकल्याण में भी अग्रणी
डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर न केवल स्वच्छता में नंबर वन है, बल्कि सामाजिक नवाचारों और जनकल्याण की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। स्नेह धाम इसका प्रमाण है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना बुजुर्गों की सेवा, सम्मान और सुरक्षा जैसी सांस्कृतिक परंपराओं को आधुनिक सुविधाओं के साथ जोड़ती है।
विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगभग 90 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 476 करोड़ रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में मास्टर प्लान के तहत बनाई जा रही सड़कें, जलस्रोत, टीपीएस योजनाओं के विकास कार्य और अन्य आधारभूत संरचना निर्माण कार्य शामिल हैं।
381 करोड़ के विशेष प्रोजेक्ट्स
मुख्यमंत्री द्वारा 381 करोड़ की लागत से एमआर-11 मास्टर प्लान रोड, योजना 136 में 100 करोड़ की बहुमंजिला इमारत, टीपीएस-4 में सड़क और क्रश बैरियर, योजना 166 में विद्युतीकरण, टीपीएस-10 में बांगड़दा, पाल कांकरिया, टिगरिया बादशाह क्षेत्रों में विकास कार्यों की भी सौगात दी गई। इसके अलावा योजना 151 और 169बी में 21 मीटर ऊंची पानी की टंकियों का भी निर्माण किया जाएगा।
संगोष्ठी में लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी तथा पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भाग लेंगे। यह संगोष्ठी भारत के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के संकल्प को समर्पित होगी।
उपस्थित रहे कई गणमान्य अतिथि
इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक मधु वर्मा, मनोज पटेल, गोलू शुक्ला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।