एनसीबी को पीएम मोदी की नसीहत

पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ दिवस’ के मौके पर एनसीबी को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है। 12 से 26 जून तक देश में ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि नशीली दवाओं का गलत इस्तेमाल और अवैध तस्करी समाज के लिए बड़ी चुनौती है। इससे व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक ताकत कमजोर होती है और परिवार टूटते हैं। इससे सामाजिक अपराध और आतंकवाद जैसी समस्याएं भी बढ़ती हैं। उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए समाज के हर वर्ग से सक्रिय भागीदारी की अपील की।

पीएम मोदी ने एनसीबी को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नशा मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार जागरूकता फैलाना और युवाओं को नशे के खतरे के बारे में शिक्षित करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन और संस्थाएं अच्छा काम कर रही हैं। पीएम मोदी ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो एनसीबी की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीबी ने नशीली दवाओं की अवैध तस्करी रोकने के लिए सराहनीय कदम उठाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज के सभी वर्ग मिलकर नशे के खिलाफ अभियान को मजबूत बनाएंगे और देश को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे।

नशा मुक्ति अभियान को नई ऊर्जा देगा विशेष दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अमृत काल में एक भव्य और विकसित भारत बनाने की दिशा में हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। यह हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह विशेष दिवस लोगों को नशे की समस्या के प्रति जागरूक करेगा और देश को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने में मदद करेगा। यह दिन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।