पाजी कभी हंस भी लिया करो! अजय देवगन की ‘Son of Sardaar 2’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ और ‘सरदार’ अजय देवगन एक बार फिर अपने फैंस के लिए कुछ खास लेकर आए हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का यह सीक्वल अपने पहले पार्ट की तरह ही एक्शन, कॉमेडी और ड्रामे का तड़कता-भड़कता मिश्रण होने का वादा करता है। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू । सरदार एंड कंपनी के पागलपन में आपका स्वागत है।”

Son of Sardaar 2: टीजर में क्या है खास?

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर 1 मिनट 50 सेकंड का है और इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘UA 13+’ सर्टिफिकेट दिया है। टीजर में अजय देवगन अपने किरदार जस्सी रंधावा के रूप में एक बार फिर देसी ठाठ में नजर आ रहे हैं। इस बार कहानी का बैकड्रॉप पंजाब से स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गया है, जो फिल्म को एक नया और ताजा अंदाज देता है। टीजर में हंसी, अराजकता और धमाकेदार एक्शन की झलक साफ दिखाई देती है। अजय का बिंदास अंदाज, उनके साथ स्टारकास्ट का गुस्से भरा लुक और मजेदार डायलॉग्स फैंस को पहले से ही लोटपोट कर रहे हैं।

Son of Sardaar 2: स्टारकास्ट और कहानी

‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा लीड रोल में हैं। पहले पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा थीं, लेकिन इस बार मृणाल ठाकुर नई फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में संजय दत्त, रवि किशन, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव जैसे सितारे भी हैं। खास बात यह है कि यह मुकुल देव की आखिरी फिल्म होगी, जो उनके फैंस के लिए एक इमोशनल कनेक्शन जोड़ता है।
कहानी में इस बार जस्सी रंधावा की जिंदगी में नए ट्विस्ट्स और टर्न्स होंगे। टीजर से यह साफ है कि फिल्म में कॉमेडी का डोज पहले से ज्यादा होगा, साथ ही एक्शन और इमोशन्स का तड़का भी देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है। हिमेश रेशमिया का म्यूजिक इस फिल्म को और भी खास बनाने वाला है।