MONSOON ALERT : मौसम विभाग ने अनुसार अनुमान जताया जा रहा है कि अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज बरस के साथ तूफान और बिजली चमकन की संभावना है। साथ ही 28 जून को अरूणाचल प्रदेश में अधिक बारिश हो सकती है।
वहीं बात करें हिमाचल प्रदेश की, तो कांगड़ा और कुल्लू जिलों में ज़ोरदार बारिश व क्लाउडबर्स्ट के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। हालाकि मॉनसून के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में तेज़ गर्मी और ऊंचे तापमान की स्थिति अब नहीं है, क्योंकि मॉनसून के चलते बढ़ते तापमान से राहत मिल गई है।
हालाकि इन क्षेत्रो में कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की संभावना आज और कल बनी रहेगी। इस क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने 26 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकनेर संभाग के कुछ भागों में अगले दिनों 26 से 29 जून में बादलों की गरज बरस के साथ बारिश होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी………
मौसम के रूख की अगर मध्यप्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों जैसे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मंदसौर, धार, विदिशा, नर्मदापुरम, नीमच और झाबुआ आदि में जोरदार बरसात की संभावना है। गौरतलब है कि 30 जून तक पूरे उत्तरप्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है।