CM यादव की कांग्रेस को चेतावनी! ‘दम है तो कृष्ण जन्मभूमि के समर्थन में हलफनामा दे’

CM Yadav’s warning to Congress: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस बयान में सीएम यादव बिल्कुल अलग अंदाज और एक्शन मोड में नजर आ रहे है।

आपको बता दें कि आपातकाल के 50 साल पूरे हो जाने के अवसर पर इंदौर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाषण देते हुए कहा कि – कांग्रेस नेता कहते है कि भगवान राम तो उनके भी है और वो भी राम की बात करते है, लेकिन हमें मालूम है कि कांग्रेस ने राम मंदिर आंदोलन को किस तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की थी।

आगे सीएम यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर मंदिर बनाया गया, जबकि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह का मामला न्यायालय में चल रहा है।

आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि – “अगर कांग्रेस में दम है तो उसे न्यायालय में आकर हलफनामा पेश करना चाहिए कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मथुरा में विवादित स्थल पर भी भगवान श्री कृष्ण का मंदिर बनाया जाना चाहिए।”

आपको बता दें कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह, मुगल बादशाह औरंगजेब के समय की शाही ईदगाह से संबंधित है। जिसके लिए हिंदू पक्ष का दावा है कि इसे भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थान पर स्थित मंदिर को तोड़कर बनाया गया था।

वहीं भाषण में सीएम मोहन यादव ने लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि -“संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के राज में कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मुंह पर 10 साल तक ताला लगा कर रखा था।”