चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना, दो प्रमुख तारीखों का एलान

चुनाव आयोग : चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी वजह से आयोग की 9 सदस्यीय टीम पटना पहुंची है। एयरपोर्ट पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अन्य अफसरों ने टीम का स्वागत किया। इसके बाद आयोग की टीम ने बिहार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनाव की तैयारी, बूथ व्यवस्था, वोटर लिस्ट और ईवीएम जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। यह टीम चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आई है। विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर मनीष गर्ग की अगुवाई में यह बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ हुई।

चुनाव से पहले बड़ा कदम

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इसे लेकर सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने राजनीतिक दलों और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पटना में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यताप्राप्त दलों से मुलाकात की। दलों को आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और सहयोग का अनुरोध किया गया। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नियमों का सही तरीके से पालन करें।

1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग ने सभी लोगों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है। आयोग के दिशा-निर्देशों और कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गई। बताया गया कि 1 अगस्त को प्रारूप निर्वाचक नामावली जारी की जाएगी। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे बीएलओ और बीएलए के बीच अच्छा तालमेल और मजबूत संवाद बनाए रखें, ताकि यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो सके।