Pakistani Spy In Army: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय नौसेना के अपर डिवीजन क्लर्क विशाल यादव को गिरफ्तार कर चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है। सूत्रो के मुताबिक जांच एजेंसी विशाल यादव को चार दिन तक कस्टडी में रखकर पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि विशाल यादव को बुधवार को राजधानी दिल्ली के नौसेना भवन से गिरफ्तार किया गया। आज गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे उसे जयपुर की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां जांच एजेंसी ने उसे 4 दिनों के लिए रिमांड पर लिए जाने के लिए अर्जी दाखिल की। वहीं कोर्ट ने भी इस अर्जी को मंजूरी देदी।
बता दें कि आरोपी विशाल यादव 30 जून को 11 बजे तक राजस्थान पुलिस की सीआईडी के कब्जे में रहेगा। सूत्रो के अनुसार अपर डिवीजन क्लर्क विशाल यादव पर आरोप है, कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं भेजी थी। गौरतलब है कि वो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जांच एजेंसियों की रडार पर था।
साथ ही वह पाकिस्तान की कथित महिला हैंडलर प्रिया शर्मा के संपर्क में था। बता दें कि उसके फोन में प्रिया शर्मा के नाम से एक नंबर सेव है, जिसे लेकर स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सुदेश कुमार सत्तावन के मुताबिक उस नंबर के गलत नाम से सेव किये जाने की आशंका है।
बहरहाल, अब पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि पाकिस्तानी प्रिया शर्मा कौन है और अपर डिवीजन क्लर्क विशाल यादव उससे कब से संपर्क में आया और वह कब से इस प्रकार की जासूसी कर रहा है। इस जासूसी के लिए उसे क्रिप्टो करंसी और सीधे बैंक ट्रांसफर से कितने पैसे मिलते थे।आपको बतादें कि भारतीय नौसेना का अपर डिवीजन क्लर्क विशाल यादव हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है।