भारत के डिजिटल भुगतान क्षेत्र में एक बड़ी साझेदारी की घोषणा करते हुए, Phone Payने आज HDFC बैंक के साथ मिलकर अपना पहला को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। RuPay नेटवर्क पर आधारित यह कार्ड न केवल क्रेडिट की सुविधा देगा, बल्कि फोनपे प्लेटफॉर्म पर UPI पेमेंट से लेकर बिल भुगतान और ऑनलाइन शॉपिंग तक हर खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट्स से भरपूर फ़ायदे भी देगा।
Phone Pay का पहला क्रेडिट कार्ड: ‘UNO’ और ‘Ultimo’ वेरिएंट्स में उपलब्ध
फोनपे के इस पहले क्रेडिट कार्ड को दो अलग-अलग वेरिएंट्स — ‘UNO’ और ‘Ultimo’ में पेश किया गया है। इन कार्ड्स को खास तौर पर युवाओं, डिजिटल शॉपर्स और रोजमर्रा के ट्रांजेक्शन करने वालों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। कार्ड का सबसे बड़ा आकर्षण है कि ये UPI-सक्षम हैं — यानी ग्राहक क्रेडिट कार्ड से भी UPI पेमेंट कर सकते हैं।
क्या मिलेगा इस कार्ड से? जानिए ‘Ultimo’ वेरिएंट के दमदार बेनिफिट्स
- फोनपे ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट, ट्रैवेल बुकिंग और PinCode ऐप पर खरीदारी जैसी श्रेणियों में खर्च पर मिलेगा 10% रिवॉर्ड पॉइंट
- प्रमुख ऑनलाइन मर्चेंट्स के साथ खरीदारी करने पर मिलेगा 5% रिवॉर्ड पॉइंट
- UPI स्कैन एंड पे ट्रांजेक्शन पर भी मिलेगा 1% रिवॉर्ड पॉइंट
- हर तिमाही में दो एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस — सफर को बनाए और भी आरामदायक
फोनपे की रणनीति: डिजिटल भारत के लिए स्मार्ट फाइनेंशियल टूल
फोनपे की चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर (कंज्यूमर पेमेंट्स), सोनिका चंद्रा ने इस लॉन्च पर कहा, “यह कार्ड हमारे ग्राहकों को रोज़मर्रा के खर्चों पर अधिक रिटर्न देने के मकसद से तैयार किया गया है। बिल पेमेंट से लेकर किराने की शॉपिंग तक, हर खर्च पर बेहतरीन रिवॉर्ड मिलेगा। और सबसे खास बात — यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल है, आवेदन से लेकर मैनेजमेंट तक सब कुछ ऐप के ज़रिए।”
HDFC बैंक की तरफ से क्या कहा गया?
पराग राव, कंट्री हेड – पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस और मार्केटिंग, HDFC बैंक ने कहा, “फोनपे के साथ हमारी यह साझेदारी क्रेडिट कार्ड को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। खासकर ऐसे समय में जब UPI देश के सबसे लोकप्रिय भुगतान माध्यम के रूप में उभरा है, यह को-ब्रांडेड कार्ड क्रेडिट को एक नए डिजिटल रूप में परिभाषित करेगा।”
कैसे करें आवेदन? पूरी प्रक्रिया मोबाइल से, बिना किसी झंझट के
योग्य फोनपे यूज़र्स सीधे अपने फोनपे ऐप से इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रोसेस पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस है। कार्ड जारी होने के बाद, यूज़र्स उसे फोनपे से लिंक कर सकते हैं और सीधे UPI QR स्कैन करके पेमेंट भी कर सकते हैं। साथ ही ऐप के ज़रिए ही अपना क्रेडिट कार्ड मैनेज और बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।