दुनिया के ये 6 कोर्स इतने मुश्किल हैं कि पढ़ने में याद आ जाती है ‘नानी’, क्या आप में है इन्हें पास करने का दम?

6 Most Difficult Courses: दुनिया में पढ़ाई की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ कोर्स ऐसे होते हैं जिन्हें पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ये कोर्स न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होते हैं, बल्कि इनमें सफलता पाने के लिए सालों की मेहनत, त्याग और समर्पण की जरूरत होती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 सबसे कठिन कोर्सों के बारे में, जिन्हें पढ़ते हुए अक्सर छात्रों को अपनी ‘नानी’ याद आ जाती है।

1. इंजीनियरिंग – दिमागी दम लगाना जरूरी

इंजीनियरिंग कोर्स को दुनियाभर में सबसे मुश्किल कोर्सों में से एक माना जाता है। खासतौर पर भारत में IIT जैसे संस्थानों में दाखिला पाना और फिर ग्रेजुएट होना, किसी जंग जीतने से कम नहीं है। इसमें मैथ्स, फिजिक्स और टेक्निकल सब्जेक्ट्स की गहराई में उतरना पड़ता है। छात्रों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स में भी बराबर की मेहनत करनी होती है।

2. मेडिकल – नींद भूल जाए, तभी बनेगा डॉक्टर

MBBS और उससे जुड़े अन्य मेडिकल कोर्स पूरी दुनिया में सबसे चुनौतीपूर्ण माने जाते हैं। इसमें न सिर्फ एंट्रेंस क्लियर करना कठिन होता है, बल्कि 5 से 7 साल की लंबी पढ़ाई, इंटर्नशिप और दिन-रात अस्पताल में बिताना एक बेहद थकाऊ और जिम्मेदारी भरा सफर होता है। इसके बाद भी स्पेशलाइजेशन और PG की तैयारी सालों तक चलती है।

3. CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) – पास होना किसी युद्ध जीतने जैसा

भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी को सबसे कठिन प्रोफेशनल कोर्स में गिना जाता है। इसकी तीन मुख्य परीक्षाएं होती हैं – CPT, IPCC और फाइनल। इस कोर्स में पासिंग परसेंटेज बेहद कम होता है। कई बार छात्र 4–5 बार में पास होते हैं। इसमें लॉ, अकाउंटिंग, टैक्सेशन और फाइनेंशियल एनालिसिस जैसे कठिन विषय पढ़ाए जाते हैं।

4. लॉ (Law) और UPSC – दिमाग और धैर्य दोनों की परीक्षा

लॉ कोर्स और UPSC सिविल सेवा परीक्षा दोनों ही गहरी समझ और व्यापक जानकारी की मांग करते हैं। लॉ में एक छोटी गलती भी केस पलट सकती है, वहीं UPSC में देश और दुनिया से जुड़ी हर चीज की जानकारी जरूरी है। इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए सालों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और मानसिक संतुलन जरूरी होता है। इसके अलावा Chartered Financial Analyst (CFA) और Architecture (B.Arch) भी ऐसे कोर्स हैं, जो दिमाग, समय और निरंतर अभ्यास की मांग करते हैं।