Jagannath Rath Yatra की आज ओडिशा की पुरी नगरी में धूम मची हुई है। इस दौरान यहां पर गर्मी और उमस भरा मौसम है। इसी मौसम में देश-विदेश से लाखों श्रद्दालू पुरी पहुंच चुके है। 27 जुन को सुबह सर्वाथसिद्धी महुर्त में भगवान जगन्नाथ सहित बलभ्रद और सुभ्रदा की मुर्तियों को मंदिर से बाहर रथ में विराजित किया गया है। इसके साथ ही कई अनुष्ठान किए जा रहै है। इस बीच पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे श्रद्धालुओं पर पानी छिड़काव किया जा रहा है।
केन्द्रिय मंत्री शेखावत हुए शामिल
जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंच चुके है। इन्होने कहा कि ‘मैं भाग्यशाली हूं जो दर्शन का मौका मिला। साथ ही कहा कि यह उत्सव सनातन संस्कृति की प्राचीनता के साथ-साथ उसकी निरन्तरता का भी प्रतीक है. कई शताब्दियों से यह उत्सव एकता के प्रतीक के रूप में मनाया जाता रहा है, जो भारत के लोगों को एकजुट करता है और दुनिया भर के विभिन्न धर्मों के अनुयायियों को एक साथ लाता है. मैं भाग्यशाली हैं कि मुझे पुरी पीठ पर आकर पुरी शंकराचार्य के दर्शन करने, उनका आशीर्वाद लेने, और उनका संवाद सुनने का अवसर मिला है।
रथ खींचने की प्रक्रिया शाम 4 बजे होगी शुरू
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सव है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, और सुभद्रा की मूर्तियों को रथों पर रखकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला जाता है। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ की भक्ति और उनके प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे मंगल आरती की गई. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ‘पहाड़ी’ रस्म निभाई गई. फिर ‘छेरा पहरा’ की रस्म दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक की जाएगी. इसके बाद शाम 4 बजे रथ यात्रा गुंडीचा मंदिर के लिए निकाली जाएगी।
रथ यात्रा में पहली बार NSG की तैनाती की गई
शहर में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई, जिनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आठ टुकड़ियां भी शामिल हैं. ओडिशा के डीजीपी वाई बी खुरानिया ने कहा कि पहली बार पूरे महोत्सव पर करीबी नजर रखने के लिए पुरी में एक एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र खोला गया है. निगरानी के लिए पुरी में तथा उससे 35 किलोमीटर दूर व 13वीं शताब्दी के सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध कोणार्क की सड़कों पर 275 से अधिक कृत्रिम मेधा (एआई) से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. डीजीपी ने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के स्नाइपर्स मंदिर के सामने ग्रैंड रोड पर छतों पर तैनात रहेंगे.