छिंदवाड़ा में कलयुगी बेटे ने पिता की ली जान, कुल्हाड़ी से किया हमला, मां ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी!

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के मुंगनापार गांव में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. महज एक मामूली विवाद में एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी. घटना रात 8 बजे के करीब की बताई जा रही है, जब संजू उर्फ संजय (27 वर्ष) ने अपने पिता भोजराज दर्शमा (47 वर्ष) की जान ले ली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मोटरसाइकिल की टूटी हेडलाइट बनी हत्या की वजह

बताया जा रहा है कि संजू अपनी बेटी के साथ ससुराल से गेहूं लेकर लौटा था. जैसे ही वह घर पहुंचा, उसके पिता भोजराज ने मोटरसाइकिल की टूटी हुई हेडलाइट को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसी बात पर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर संजू ने घर से कुल्हाड़ी उठाई और पिता के चेहरे व गले पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर चोट लगने से भोजराज की मौके पर ही मौत हो गई.

मां ने दी पुलिस को सूचना, FIR दर्ज

इस दर्दनाक वारदात की जानकारी मृतक की पत्नी बेबी बाई (47 वर्ष) ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही खमारपानी चौकी और बिछुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी संजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 296 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस ने संजू उर्फ संजय को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की गई है. साथ ही मृतक के कपड़े और नाखून के नमूने भी जांच के लिए लिए गए हैं. इस मामले की जांच थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले की अगुवाई में की जा रही है. जांच टीम में उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह डोंगरा, प्रधान आरक्षक पंकज नामदेव, प्रमोद कुमार धुर्वे, आरक्षक धीरज सहबे, अंकित बघेल और फूलभानशाह परते शामिल रहे. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए आगे की जांच कर रही है.