बॉस के मैसेज WhatsApp पर मिस हो जाते हैं? ये सीक्रेट सेटिंग जान ली तो अब कभी नहीं होगा ऐसा, तुरंत करें ऑन!

WhatsApp दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है, जो लगातार अपने फीचर्स को बेहतर बनाती जा रही है. अब WhatsApp ने एक ऐसा नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स अपनी बातचीत को पहले से भी ज्यादा प्रभावशाली और सुविधाजनक बना सकते हैं. यह फीचर है – Custom Notification Sound, यानी आप किसी खास व्यक्ति के लिए अलग नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं.

अब नोटिफिकेशन टोन से पहचानें – कौन भेज रहा है मैसेज

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब आपको फोन उठाकर स्क्रीन देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जैसे ही मैसेज या कॉल आएगा, आपको टोन सुनकर ही पता चल जाएगा कि यह मैसेज आपके परिवार के सदस्य, करीबी दोस्त या ऑफिस के ज़रूरी कॉन्टैक्ट का है. इससे एक ओर जहां समय की बचत होगी, वहीं ज़रूरी बातचीत को अनदेखा करने की संभावना भी कम हो जाएगी.

कैसे करें Custom Notification Sound सेट?

इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको WhatsApp में उस कॉन्टैक्ट की चैट खोलनी होगी, जिसके लिए आप अलग नोटिफिकेशन साउंड सेट करना चाहते हैं. फिर ऊपर दाईं तरफ मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें और “View Contact” या “Contact Info” चुनें. इसके बाद “Custom Notifications” ऑप्शन पर क्लिक करें और “Use custom notifications” को ऑन करें. अब आप उस कॉन्टैक्ट के लिए अपनी पसंद का अलर्ट टोन, रिंगटोन, वाइब्रेशन पैटर्न और लाइट कलर भी चुन सकते हैं.

इस फीचर से होगा बड़ा फायदा

आज के समय में जब WhatsApp पर हर रोज दर्जनों मैसेज आते हैं, ऐसे में ज़रूरी लोगों के मैसेज पहचानना मुश्किल हो जाता है. लेकिन इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को सुविधा मिलेगी कि वो अपने खास लोगों के मैसेज या कॉल को तुरंत पहचान सकें. यह फीचर खासतौर पर व्यस्त लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा, जो प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेहतर संतुलन बनाना चाहते हैं. WhatsApp का यह कदम यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने की दिशा में सराहनीय है.