CM यादव के काफिले की 19 गाड़ियां में डीजल की जगह भर दिया पानी, मचा हड़कंप

Ratlam News : आज मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव होना है। जिसमें प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे। हाल ही में कॉन्क्लेव में जाने से पहले ही सीएम यादव के काफिले से हड़कंप मचने वाली खबर सामने आई है।

दरअसल, सीएम के काफिले मे 19 गाड़ियां गुरुवार की देर रात को डीजल भरवाने के लिए रतलाम के डोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गई थी। वहां से डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए।

वहीं इस काफिले में पूरे वाहन में खराबी की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशालन मौके पर पहुंचे और सभी वाहनों से डीजल खाली करवाया तो पता चला कि इनमें डीजल की जगह पानी भरा था। पेट्रोल पंप पर 19 गाड़ियो के टैंक खोलने के दौरान गैरेज जैले हालात हो गए। आपको बता दें कि इस दौरान कुछ अन्य ड्रायवर भी इसी प्रकार की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे।

दरअसल, रतलाम में आयोजित ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में सीएम के काफिले कि लिए इंदौर से 19 इनोवा कारें बुलवाई गई थी और इन्ही कारों में  गुरूवार की रात करीब 10 बजे डीजल की जगह की पानी भर दिया। गौरतलब है कि प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए तत्काल पेट्रोल पंप को सील कर दिया है।