‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’  का भव्य शुभारंभ, उद्योग और रोजगार की दिशा में सीएम मोहन ने रतलाम में रचा इतिहास

रतलाम शहर में आज का दिन उद्योग, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में मील का पत्थर बन गया है! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करते हुए विकास की एक नई रच दी है।  इस अवसर पर प्रदेश के हजारों युवाओं, उद्यमियों और निवेशकों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास
विकास को साकार करने के लिए सीएम ने 243 करोड़ रुपये की लागत से बने है। यहां 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन किया गया। यहीं 11 राज्य क्लस्टर्स का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही, रीवा, सागर, आलीराजपुर और पीथमपुर में रोजगार उन्मुख औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत की गई।

युवाओं को मिला सुनहरा तोहफा
कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने चयनित जिलों के युवाओं को रोजगार के ऑफर लेटर सौंपे और उद्योगपतियों को भूमि आवंटन तथा निवेश परियोजनाओं के आशय पत्र वितरित किए। इसके अलावा, तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकों को भी सीएम के हाथों सम्मानित किया गया।

निवेशकों का उमड़ा जनसैलाब
यहां पर  2500 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और चार वॉटरप्रूफ डोमों में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सबसे बड़ा डोम 120×180 फीट का है, जिसके भीतर 4 इंच ऊंचा फ्लोर तैयार किया गया था ताकि बारिश की कोई भी बाधा आयोजन को न रोक सके।

ऐतिहासिक एमओयू और निवेश प्रस्ताव
कॉन्क्लेव में एमएसएमई विभाग ने वालमार्ट और ओएनडीसी के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किए। इसके साथ ही 2,850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आशय पत्र भी जारी हुए, जिनसे 5,450 से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। यहां प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  जिसमें स्वरोजगार, ओडीओपी/जीआई उत्पादों और एमएसएमई यूनिट्स की प्रेरक कहानियों को दिखाया गया। इनोवेशन और स्टार्टअप्स पर आधारित 100 से अधिक स्टाल्स ने सभी का ध्यान खींचा।