श्री गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स की दुकाने जल्द होगी आवंटित, कमिश्नर ने दिए आदेश

शहर के गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स स्थित दुकानों के आवंटन के साथ ही  किराया राशि निर्धारण समय सीमा में कराएं जाने के बाद आवंटन के निर्देश संभागायुक्त ने दिया है। दुकानदारों को स्मार्ट सिटी के माध्यम से तीन दिन की अवधि में दुकानें आवंटित की जाएंगी। यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना चाहिए। इसके साथ इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी नहीं हो। आवंटन के कार्य में स्मार्ट ‍सिटी के अधिकारी माफी अधिकारी कल्याणी पांडे को पूर्ण सहयोग करें।
साथ ही संभागायुक्त सिंह ने माफी अधिकारी को निर्देशित किया कि गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्यों में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों द्वारा जो अनियमितताएं बरती गई है, उसके लिए एक जाँच दल गठित किया जाएंगा। जिन ठेकेदारों ने घटिया निर्माण कार्य किया है, उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएंगी। संभागायुक्त ने कहा कि गोपाल मंदिर शॉपिंग कॉम्पलेक्स में स्थित निर्माणाधीन एमपी थियेटर के निर्माण कार्यों में हो रही देरी के लिए संबंधित अधिकारियों को शौकाज नाटिस जारी किए।

इन्द्रेश्वर महादेव का होगा जीर्णोद्धार
इंदौर संभागायुक्त के अधीन जिले में जितने भी मंदिर है, उनका चढ़ावा प्रतिमाह के प्रथम सोमवार को तहसीलदार की उपस्थिति में खोला जाएंगा। इसी बैठक में बताया गया कि इंदौर का ऐतिहासिक इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है, इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रदर्शन संभागायुक्त सिंह के समक्ष किया गया। जिसका डीपीआर रिपोर्ट बनने के बाद इस प्रोजेक्ट पर कार्य किया जायेगा।
बैठक में संयुक्त आयुक्त सपना लोवंशी, उपायुक्त शैली कनास, संयुक्त कलेक्टर (माफी अधिकारी) कल्याणी पांडे एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।