साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग और चार्म से करोड़ों दिलों पर राज कर रही रश्मिका मंदाना अब एक बिल्कुल नए और खतरनाक अवतार में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘मायसा’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। खून से लथपथ चेहरा, गुस्से से भरी आंखें और एक फाइटर जैसी बॉडी लैंग्वेज – रश्मिका का ये अवतार अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग और बेहद पावरफुल लग रहा है।
रश्मिका की पहली सोलो लीड फिल्म
अब तक रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जैसे पुष्पा, एनिमल और गुडबाय, जहां वे या तो लीड एक्ट्रेस थीं या सपोर्टिंग रोल में दिखीं। लेकिन मायसा उनके लिए एक नया मोड़ साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें वे पहली बार पूरी तरह से सोलो लीड रोल निभा रही हैं। यह फिल्म उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यही वजह है कि इसके फर्स्ट लुक को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है।
View this post on Instagram
लुक में है रॉनेस और इंटेंसिटी का परफेक्ट मिक्स
रश्मिका का मायसा से जो फर्स्ट लुक सामने आया है, उसमें वह खून से सनी हुई नजर आ रही हैं, लेकिन उनके चेहरे का आत्मविश्वास और गुस्से से भरी आंखें एक फाइटर की कहानी कहती हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि फिल्म में उनका किरदार बेहद ग्रिट्टी, इंटेंस और इमोशनली चार्ज्ड होगा। यह पहली बार होगा जब फैंस उन्हें एक्शन और इमोशन का इतना रॉ कॉम्बिनेशन निभाते हुए देखेंगे।
मैं हमेशा अपने फैंस को कुछ नया देना चाहती हूं..
इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा, “मैं हमेशा अपने फैंस को कुछ नया देना चाहती हूं, कुछ हटके, कुछ चैलेंजिंग और कुछ ऐसा जिसे उन्होंने मुझमें पहले कभी न देखा हो। मायसा वो फिल्म है जो मेरी कम्फर्ट ज़ोन से बिल्कुल बाहर है। ये किरदार और इसकी दुनिया मेरे लिए नई है, खतरनाक है, और रॉ है। मैं नर्वस भी हूं और एक्साइटेड भी – बस इंतजार है कि आप सब इसे देखें और महसूस करें।”
पुष्पा से एनिमल तक, और अब मायसा
रश्मिका मंदाना को नेशनल पहचान फिल्म पुष्पा के श्रीवल्ली किरदार से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर उन्होंने एनिमल में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की और छावा में विक्की कौशल के साथ नजर आईं। हर फिल्म के साथ रश्मिका की परफॉर्मेंस और स्टारडम दोनों ही नए मुकाम पर पहुंचे। अब मायसा से उनके करियर को एक नई उड़ान मिलने की उम्मीद की जा रही है।