Monsoon Tips & Tricks: मानसून का मौसम जहां एक तरफ सुकून और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर कपड़े सुखाने की सबसे बड़ी टेंशन भी साथ लाता है। लगातार बारिश के कारण कपड़े सूख नहीं पाते और उनमें एक अजीब सी बदबू आने लगती है। कई बार तो ये कपड़े पहनने लायक भी नहीं रह जाते।
लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आपके किचन में ही मौजूद हैं ऐसे जादुई नुस्खे, जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में कपड़ों की बदबू को हमेशा के लिए कह सकते हैं अलविदा। सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।
सफेद विनेगर का जादू
अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े से दुर्गंध पूरी तरह से गायब हो जाए, तो विनेगर का इस्तेमाल करें। कपड़े धोने के बाद एक बाल्टी पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका डालें और कपड़ों को 10 मिनट तक उसमें भिगोकर छोड़ दें। फिर नॉर्मल तरीके से सुखा लें। इससे बदबू के साथ-साथ कपड़ों की सफाई भी बेहतर होती है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक नैचुरल गंध शोषक है और नमी को भी सोखने में माहिर है। गीले कपड़ों को एक प्लास्टिक बैग में डालें, उसमें 1 चुटकी बेकिंग सोडा डालें और रातभर ऐसे ही छोड़ दें। सुबह कपड़ों को निकालकर हिला दें। इससे बदबू और नमी दोनों गायब
नीम वाला पानी
बारिश के मौसम में कपड़ों में बैक्टीरिया भी पनपते हैं, जिससे बदबू बढ़ जाती है। थोड़े से नीम के पत्तों को उबालकर उसका पानी तैयार करें। अब कपड़ों को इसमें 15 मिनट तक भिगोकर रखें। नीम न मिले तो नीम के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर भी वही असर पाएं।