कोल्हापुर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पन्हाला हिल स्टेशन इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत संगम है. यह छत्रपति शिवाजी महाराज के किले के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां की ठंडी हवा, हरियाली और शांति का अहसास हर किसी को मोहित कर देता है. सुबह-सुबह यहां की घाटियों से उठती धुंध और सूरज की किरणें ऐसा दृश्य रचती हैं, जो किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता.
अंबोली – सह्याद्री की गोद में बसा प्राकृतिक चमत्कार
अंबोली हिल स्टेशन, कोल्हापुर से करीब 120 किलोमीटर दूर, पश्चिमी घाटों में बसा हुआ है. यह मॉनसून के समय में एकदम हरा-भरा हो जाता है. यहां बहते झरने, घने जंगल और शांत वातावरण आपकी थकान को चुटकियों में दूर कर देंगे. वॉटरफॉल्स देखने वाले पर्यटकों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं. यहां का Sunset Point और Hiranyakeshi Temple खास आकर्षण हैं.
गगनबावड़ा – अनछुआ और शांत
गगनबावड़ा एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो अभी भी भीड़ से दूर है और अपनी सादगी व शांति के लिए जाना जाता है. कोल्हापुर से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर यह स्थान आपको एक अलग ही अनुभव देगा. घने जंगलों से गुजरते रास्ते, ठंडी हवाएं और घाटियों का मनोरम दृश्य यहां आने वाले हर सैलानी को भीतर से सुकून देता है. यह जगह ट्रैकिंग और नेचर लवर्स के लिए परफेक्ट मानी जाती है.
क्यों खास हैं ये हिल स्टेशन?
इन सभी हिल स्टेशनों की सबसे बड़ी खासियत है – कम भीड़, ज्यादा शांति और भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य. अगर आप वीकेंड पर भीड़-भाड़ वाले पर्यटन स्थलों से हटकर कुछ अलग और शांत जगह की तलाश में हैं, तो कोल्हापुर के आसपास ये हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. यहां पहुंचना भी आसान है – निजी गाड़ी या लोकल ट्रांसपोर्ट के जरिए कुछ ही घंटों में आप वहां पहुंच सकते हैं.