Oppo ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उसकी नई Reno 14 5G सीरीज को भारत में 3 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट वर्चुअल होगा, जिसे कंपनी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी. कंपनी ने इस सीरीज को “फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन” बताया है, और इसके टीजर पहले से ही Oppo की वेबसाइट, Amazon और Flipkart पर लाइव हो चुके हैं.
क्या खास हो सकता है इस बार
Reno 14 5G सीरीज को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें दो मॉडल होंगे – Reno 14 और Reno 14 Pro. इन स्मार्टफोन्स में AI कैमरा फीचर्स, नया डिजाइन और बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में Sony IMX890 सेंसर, 32MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसके अलावा, फोन में Android 14 आधारित ColorOS 14 प्री-इंस्टॉल्ड मिलने की संभावना है.
डिजाइन और डिस्प्ले में नया ट्विस्ट
Oppo हर बार अपनी Reno सीरीज में शानदार डिजाइन लाता है और इस बार भी कंपनी ने “Ultra Slim Design” और “Glass Back Panel” की झलक दिखाई है. Reno 14 सीरीज में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा. फोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी रिंग लाइट देखने को मिल सकती है, जो इसे प्रीमियम लुक देगी.
भारत में कब और कहां से खरीद सकेंगे
Oppo Reno 14 5G सीरीज की बिक्री भारत में लॉन्च के कुछ दिन बाद शुरू हो सकती है. इसे ग्राहक Oppo के ऑफिशियल स्टोर, Amazon, Flipkart, और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकेंगे. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी कीमत और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का भी खुलासा कर सकती है. Oppo फैंस और स्मार्टफोन यूजर्स इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासकर कैमरा और डिजाइन के दीवानों के लिए यह फोन खास हो सकता है.