किसका होगा इलाज सीएम मोहन पहुंचे अस्पताल,विधायक गोलू शुक्ला है अस्पताल में भर्ती,  मुलाकात से राजनीतिक हलकों में हलचल

प्रदेश की राजनीति के युवा विधायक गोलू शुक्ला की तबियत खराब होने पर उन्हें राजश्री अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके अस्वस्थ्य होने की खबर सभी से छुपाई जा रही थी। जब अचानक से सीएम को इसकी जानकारी मिली तो सीएम रतलाम से लौटते वक्त इंदौर पहुंचे। इसके बाद यहां आकर  विधायक गोलू शुक्ला से  मिलने अस्पताल पहुंच गए। यहां पहुंचने के बाद सीएम मोहन यादव ने गोलु शुक्ला से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

पारिवारिक हुआ माहौल
सीएम मोहन यादव जैसे ही अस्पताल में विधायक गोलु शुक्ला से मिले तो उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ। गोलु शुक्ला के साथ सीएम मोहन की आत्मिय मुलाकात का वीडियो अब वायरल हो गया है। जिसमें सीएम गोलु शुक्ला के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए और उन्होने गोलु शुक्ला के परिजनों से भी मुलाकात की इस दौरान गोलु शुल्का के बेटे ने सीएम मोहन के चरण स्पर्श करके संस्कारवान होने का परिचय देते हुए आर्शीवाद लिया। यहीं इस मुलाकात पर सीएम का आभार जताते हुए गोलु शुक्ला ने अपने इन्ट्राग्राम पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी पोस्ट की।

राजनीतिक हलकों में कई मायने रखती है यह मुलाकात
राजनीति क्या-क्या नहीं करवाती कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बडा नेता अपने मातहत को सार्वजनिक रूप से  हिदायत देते है लेकिन समय का चक्र जब घुमता है तो हिदायत दिए जाने वाले नेता को वहीं बड़े नेता अपनी छत्र -छाया में ले लेते है। राजनीतिक गलियारों में शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी जग जाहिर है कि एक दौर में शिवराज सिंह चौहान और कैलाश विजयवर्गीय की पटरी नहीं बैठती थी। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शिवराज केन्द्रिय मंत्री बन गए कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय महासचिव से प्रदेश में मोहन सरकार के अधीन मंत्री बनाए गए एक साल के दौरान मुख्य मंत्री मोहन यादव जो इंदौर के प्रभारी भी है लगातार इंदौर प्रवास पर आते रहे है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर राज्य परिवहन की शुरूआत की जा रही है ऐसे में सभी निजी बस संचालकों को मंच से हिदायती लहजे में कहा था कि वे संभल जाए सरकार जनता के हित के लिए राज्य परिवहन की शुरू आत कर रही है उस दौरान कार्य क्रम में विधानसभा तीन के विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि गोलु शुक्ला का परिवार भी इंदौर-उज्जैन रूट के अलावा अन्य मार्गों पर बसेस संचालित करता है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कार्यक्रम में मौजूद गोलु शुक्ल को सीधे संबोधित करते हुए कहा था कि वे इस पर खास ध्यान दें साथ ही मंच पर मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनके परिवार के द्वारा संचालित बसेस बारे में स्पष्ट किया था। हाल ही में गोलु शुक्ला की तबीयत बिगड़ी और वे अस्पताल में भर्ती है। राजनीति में कब किसे उठाया जाएंगा और क्या समीकरण बनेगे यह कोई नहीं बता सकता बीमार गोलु शुक्ला से मिलने के लिए मुख्यमंत्री दुसरी बार अस्पताल पहुंच और उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री का दो बार अस्पताल जाना भी चर्चा का विषय उन लोगों के बीच बन रहा है जिन्हें यह लग रहा था कि कैलाश विजयवर्गीय और शिवराज सिंह चौहान की नजदीकियां क्यों बढ़ रही है। वहीं चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री इंदौर शहर में किसी एक नेता की राजनीति नहीं चलने देना चाहते  और  समय-समय पर इशारों-इशारों में यह सकेंत दिए जाते है कि वो जो चाहते वहीं इंदौर में हो।