पंचायत चुनाव की हलचल शुरू, जनसंख्या गणना 28-30 जून

पंचायत चुनाव : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। ग्राम पंचायतों का परिसीमन 29 जून से शुरू होगा। 28 से 30 जून के बीच पंचायतवार जनसंख्या का निर्धारण किया जाएगा। 1 से 3 जुलाई के बीच वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार कर प्रकाशित की जाएगी। इन प्रस्तावों पर आपत्तियां 4 से 8 जुलाई के बीच ली जाएंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। नए नगर निकाय बनने और पुराने निकायों की सीमा बढ़ने से कई ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन होगा। सभी जिलों से प्राथमिक जानकारी मिल चुकी है और प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

12 से 14 जुलाई के बीच प्रकाशित होगी अंतिम सूची

4 से 8 जुलाई तक लोगों से आपत्तियां ली जाएंगी। इन आपत्तियों का समाधान 9 से 11 जुलाई तक किया जाएगा। वार्डों की अंतिम सूची 12 से 14 जुलाई के बीच प्रकाशित की जाएगी। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सूची 16 जुलाई तक पंचायतीराज निदेशालय को भेज दें। शासन ने कहा है कि 2026 के पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तय कार्यक्रम का सख्ती से पालन किया जाए।

इन ग्राम पंचायतों पर पड़ेगा असर

पंचायत चुनाव 2021 के बाद कई जिलों में नए नगर निकाय बनने और सीमा बढ़ने के कारण कई ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 1000 से कम हो गई है। ऐसे में आंशिक परिसीमन के तहत जो ग्राम पंचायतें शहरी क्षेत्र में शामिल हो गई हैं, उन्हें हटाया जाएगा और बाकी बचे गांवों को पास की ग्राम पंचायत में जोड़ा जाएगा। अगर कोई ग्राम पंचायत शहरी क्षेत्र में चली गई है और उसका बाकी हिस्सा पंचायत के लिए जरूरी जनसंख्या पूरी करता है, तो उसे नई पंचायत बनाया जा सकता है। 1000 की आबादी वाली पंचायतें यथावत रहेंगी।