देश में मानसून ने दशतक दे दी है। ऐसे में आप भी अगर मॉनसून का भरपूर आनंद लेना चाहते है और कही शहर की भीड़भाड़ से दूर कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो लोनावला आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। महाराष्ट्र का यह खूबसूरत हिल स्टेशन बारिश के मौसम में हरियाली ही हरयाली दिखाई देती है। झरनों, घाटियों व धुंध से ढकी पहाड़ियों के कारण ये किसी सपने की तरह दिखाई देता है।
मॉनसून में लोनावला की वादियां हरियाली से भर जाती हैं। यहाँ की घाटियां, झरने और धुंध से ढके रास्ते किसी ड्रीम डेस्टिनेशन की तरह नजर आते हैं। मानसून में भूशी डैम, टाइगर पॉइंट, राजमाची फोर्ट और लोहगढ़ किला जैसी जगहों पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिलता है । टाइगर पॉइंट से बादलों को देखना ऐसा लगता है जैसे हम जादुई दुनिया में हो।
एडवेंचर और स्थानियो व्यंजनों का ले आनंद :
मॉनसून में लोनावला केवल घूमने के लिए ही नहीं बल्कि एडवेंचर के लिए भी बेहतरीन जगह है। राजमाची ट्रेक या कोरिगड ट्रेक पर बारिश के बीच चलना एक अद्भुत अनुभव होता है। चारों ओर फैली हरियाली और रास्ते में मिलने वाले छोटे-छोटे झरने इस ट्रेक को और भी आकर्षक बना देते हैं।
लोनावला में केवल प्राकृतिक सुंदरता का ही नहीं बल्कि यहां आप स्थानीय भोजन और व्यंजनों का आनंद भी ले सकते है।अगर आप लोनावला जाते है तो वहां की चिक्की का आनंद जरूर ले। बारिश में वड़ा पाव, मसाला चाय और स्ट्रीट फूड का स्वाद कुछ और ही होता है। लोनावला की घाटीयो के किनारे बैठकर बारिश के साथ इन चीजों का मजा लेना आपके लिए एक यादगार लम्हा हो सकता है जिसे आप जीवन भर भूल नहीं पाएंगे।
कैसे पहुंचे लोनावला?
लोनावला, मुंबई और पुणे दोनों बड़े शहरो के बीच में स्थित है। दोनों शहरों से आसानी से सड़क और रेल मार्ग से पहुँचा जा सकता है। मानसून के दौरान यह आपके लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हो सकता है।