विरासत गलियारा’ पर अखिलेश यादव का हमला – बोले, लूट तंत्र चला रही सरकार

अखिलेश यादव : शनिवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने गोरखपुर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ हुई बदसलूकी पर भाजपा पर हमला बोला। कहा कि भाजपा के लोगों ने बुलडोजर लेकर हमारे कार्यकर्ताओं को रोक दिया और उन्हें पीड़ित दुकानदारों से मिलने नहीं दिया। पुलिस और प्रशासन भी भाजपा का ही साथ दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने झांसी से गोरखपुर में मेट्रो की बात कही थी, लेकिन नौ साल में कहीं मेट्रो नहीं बनी। गोरखपुर में अब विकास नहीं, गोरखधंधा चल रहा है। विरासत गलियारा की बजाय हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा।

बाजार मूल्य के अनुरूप मुआवजा देने की मांग तेज

गोरखपुर में जमीन और मकान का मुआवजा बाजार कीमत पर मिलना चाहिए, न कि जबरन सहमति के आधार पर। सरकार पुलिस का इस्तेमाल कर लोगों को डराकर सहमति पत्र पर साइन करवा रही है। अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी जमीन का मामला था, तो उन्होंने सबसे ज्यादा मुआवजा लिया और खुद की तारीफ भी करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि कारिडोर के नाम पर जमीन सस्ती में लेकर भाजपा के लोग महंगे दामों में बेचते हैं या व्यापार करते हैं। जनता से धोखा हो रहा है। अगली बारी मथुरा और गोरखपुर की है।

संविधान के सेकुलर और सोशलिस्ट मूल्यों पर हमला तेज

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर अभी गोरखपुर के डीएम और एसएसपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो सपा सरकार बनने पर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग आरक्षण का विरोध करते हैं, वे असल में सेकुलरिज्म और सोशलिज्म के भी खिलाफ हैं। भाजपा ने शुरुआत में खुद को सेकुलर और सोशलिस्ट रास्ते पर चलने वाला बताया था, लेकिन अब वो इसका विरोध कर रही है। यह लोग सीधा संविधान के खिलाफ नहीं बोल सकते, इसलिए इसके मूल सिद्धांतों को निशाना बना रहे हैं। गोरखपुर के विरासत गलियारे से दुकानदार प्रभावित हो रहे हैं, जिनसे सपा नेता मिलने गए थे।