जुलाई की शुरुआत के साथ देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और खर्चों पर प्रभाव डाल सकते हैं। रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर बैंकिंग और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों तक, कई नियमों में संशोधन होने जा रहा है। इन बदलावों को जानना और उसके अनुसार अपनी तैयारियां करना बेहद ज़रूरी है।
रेलवे टिकट किराए में संभावित बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे 1 जुलाई से किराए में बदलाव करने की तैयारी में है। नॉन-एसी यात्रियों को अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी यात्रियों को 2 पैसे प्रति किलोमीटर तक अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है। यह बदलाव अल्प दूरी की यात्राओं पर बहुत असर नहीं डालेगा, लेकिन लंबी दूरी तय करने वालों की जेब पर इसका सीधा असर महसूस होगा।
Tatkal टिकट बुकिंग होगी और सख्त
IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में बदलाव कर उसे और सुरक्षित बनाया है। अब केवल आधार से सत्यापित यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। 1 जुलाई से यह नियम लागू होगा और 15 जुलाई से OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन भी अनिवार्य हो जाएगा। इसके अलावा, एजेंट्स अब टिकट बुकिंग की शुरुआत के 30 मिनट बाद ही Tatkal टिकट बुक कर सकेंगे। इसका मकसद टिकट दलालों पर लगाम लगाना और आम यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए ATM से कैश निकालना पड़ेगा महंगा
अगर आप ICICI बैंक के खाताधारक हैं, तो जुलाई से आपके ATM लेनदेन में बदलाव आ जाएगा। मेट्रो शहरों में अब सिर्फ 3 मुफ्त कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति होगी, उसके बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर ₹8.50 शुल्क देना होगा। वहीं, नॉन-मेट्रो शहरों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन तक की होगी। इससे नकदी निकालने की आदत रखने वालों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है।
LPG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में संभावित फेरबदल
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG और एविएशन फ्यूल की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 जुलाई को भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि या कटौती संभव है। यह सीधा असर घरेलू बजट और हवाई यात्रा की लागत पर डाल सकता है।