MP ‘राइज’ सम्मेलन में CM मोहन यादव ने ऐसा क्या बोल दिया कि पूरा प्रदेश दंग रह गया? जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

रतलाम में आयोजित MP RISE 2025 (रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट) कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के लिए एक बड़ी औद्योगिक उपलब्धि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 30,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे राज्य में लगभग 35,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम, जो कभी सेव, साड़ियों और सोने के लिए प्रसिद्ध था, अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप का नया केंद्र बनने जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार रतलाम में बड़ी हवाई पट्टी का निर्माण करने जा रही है और हवाई माल ढुलाई की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे प्रदेश की व्यापारिक गतिविधियों को नई उड़ान मिलेगी। मुख्यमंत्री ने नव उद्यमियों से संवाद करते हुए बताया कि इस सम्मेलन की भागीदारी उत्साहजनक रही और इससे रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास की रफ्तार अब और तेज होगी।

मंदसौर में भी औद्योगिक विस्तार

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी दी कि मंदसौर जिले के सेमरी कंकड़ क्षेत्र में 61.26 करोड़ रुपये की लागत से 80.26 हेक्टेयर क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। उनका कहना था कि प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है और राज्य सरकार हर स्तर पर निवेश लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य सरकार की आर्थिक सहायता और उद्घाटन

इस अवसर पर राज्य सरकार ने 1,020 औद्योगिक इकाइयों को कुल 694 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी। साथ ही 1,674 करोड़ रुपये के निवेश से बनी 147 नई इकाइयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जिससे 3,787 लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रमुख निवेश प्रस्ताव

SRF लिमिटेड द्वारा रतलाम में ₹9,200 करोड़ का निवेश

जैकसन ग्रुप द्वारा मक्सी-शाजापुर क्षेत्र में ₹6,000 करोड़

ओरियाना पावर द्वारा रतलाम और मोहासा बाबई में ₹5,000 करोड़

ओस्तवाल ग्रुप द्वारा झाबुआ जिले में ₹5,000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव