महाराष्ट्र से उठा, एमपी में मिला… अगवा बच्चे को लेकर पुलिस ने किया कमाल का ऑपरेशन

MP News: महाराष्ट्र के बदलापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची के गुमशुदा होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे खोज निकाला और परिजनों के हवाले कर दिया। इस पूरी कार्रवाई में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त तत्परता देखने को मिली।

सूचना मिलते ही सक्रिय हुई उमरेठ पुलिस

छिंदवाड़ा के एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि बदलापुर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जब जानकारी मिली कि मोरडोंगरी गांव का रहने वाला रंजीत उर्फ बिशनलाल धुर्वे (25) बच्ची को लेकर एमपी आया है, तो उमरेठ पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नारायण और आरक्षक जगदीश धुर्वे की टीम ने कुछ ही समय में आरोपी को पकड़कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया।

मेडिकल परीक्षण में नहीं मिला आपत्तिजनक कृत्य

पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि बच्ची के साथ कोई गलत या आपत्तिजनक कृत्य नहीं किया गया है। आरोपी रंजीत का कहना है कि वह बदलापुर में मजदूरी करता था और बच्ची के परिवार को जानता था। उसने दावा किया कि वह बच्ची को घुमाने के लिए अपने साथ छिंदवाड़ा ले आया और रास्ते में बच्ची के पिता को फोन पर जानकारी भी दी थी। हालांकि यह बयान कितना सच है, इसकी जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है।

24 घंटे में मासूम की वापसी, पुलिस की सराहना

गुरुवार को बच्ची और आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए परिजनों ने एमपी पुलिस की कार्यप्रणाली की खुलकर सराहना की। मासूम की सुरक्षित वापसी ने एक संभावित बड़े हादसे को टाल दिया और यह दिखाया कि राज्य पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई समय पर हो तो बड़े अपराध भी रोके जा सकते हैं।