Good Night Messages: आज के समय में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बहुत आम हो गए हैं। पढ़ाई, नौकरी या किसी और जिम्मेदारी की वजह से पार्टनर को दूर रहना पड़ता है। ऐसे में रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। दिनभर की भागदौड़ के बाद अगर आप रात को एक प्यारा सा गुड नाइट मैसेज भेजें, तो यह आपके रिश्ते में जादू भर सकता है।
गुड नाइट मैसेज एक छोटा सा प्यार भरा इशारा होता है, जो आपकी गर्लफ्रेंड को यह एहसास दिलाता है कि वह आपके ख्यालों में है। ये मैसेज न सिर्फ उसके चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, बल्कि आपकी मौजूदगी को भी महसूस कराते हैं।
यहां हैं कुछ दिल छू लेने वाले गुड नाइट मैसेज
1. ‘आपकी मुस्कान मेरे हर दिन की शुरुआत है और आपकी यादें मेरी हर रात का सुकून… गुड नाइट माई लव।’
2. ‘आज भी वही ख्वाब देखूंगा जिसमें हम साथ हों… आप मेरी ख्वाबों की रानी हो… गुड नाइट मेरी क्वीन!’
3. ‘सोने से पहले सिर्फ एक ख्याल आता है – आप। अपना ख्याल रखना मेरी जान… गुड नाइट!’
4. ‘आपके ख्यालों में खोकर सोना दुनिया की सबसे सुकून भरी चीज है… सो जाइए माई लव, आज सपनों में मुलाकात होगी।’
5. ‘गुड नाइट एंड स्वीट ड्रीम्स, ब्यूटीफुल… आपको मिस कर रहा हूं हर सेकंड!’
6. ‘Moon भी आज तुम्हें देख के शर्मा गया होगा’
7. ‘तुम सोने जा रही हो? तो मेरे ख्वाबों में आना मत भूलना’
8. ‘Good night meri pyaari neend की चोर’