1 जुलाई 2025 से लागू हो रहे नए UPI चार्जबैक नियमों से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब अगर किसी ट्रांजैक्शन पर चार्जबैक क्लेम रिजेक्ट हो जाता है, तो बैंक को NPCI से दोबारा मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। बैंक खुद ही सही क्लेम्स को फिर से प्रोसेस कर सकेंगे। इससे चार्जबैक से जुड़ी प्रक्रिया और तेज हो जाएगी और ग्राहकों को बेहतर सेवा मिलेगी।
PAN कार्ड के लिए आधार अनिवार्य
अब नया PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। पहले पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के जरिए पैन कार्ड बन सकता था, लेकिन अब बिना आधार कार्ड के आवेदन स्वीकार नहीं होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह फैसला फर्जी पहचान और टैक्स धोखाधड़ी को रोकने के लिए लिया है।
Tatkal टिकट बुकिंग में बढ़ी सख्ती
IRCTC ने Tatkal टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1 जुलाई से Tatkal बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा, और 15 जुलाई से OTP डालना भी अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अधिकृत एजेंटों पर सुबह की पहली 30 मिनट की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है — AC के लिए 10:00 से 10:30 और नॉन-AC के लिए 11:00 से 11:30 तक। इससे दलालों की गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
GST रिटर्न फाइलिंग में आएगी पारदर्शिता
GST नेटवर्क (GSTN) ने GSTR-3B सहित कई फॉर्म्स को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं। अब कोई भी करदाता तीन साल से अधिक पुराने रिटर्न फाइल नहीं कर सकेगा। इसके साथ ही, GSTR-3B फॉर्म में एडिटिंग की सुविधा बंद कर दी गई है। GSTR-1, 3B, 4, 5, 5A, 6, 7, 8 और 9 सभी इस नियम के दायरे में आएंगे। इसका उद्देश्य समय पर टैक्स रिटर्न फाइल करने की आदत को बढ़ावा देना है।
HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट
HDFC बैंक के कार्डधारकों को भी नए नियमों का सामना करना होगा। 1 जुलाई से अगर किसी ग्राहक ने महीने में ₹10,000 से अधिक खर्च किया तो 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। खासतौर पर ₹50,000 से अधिक यूटिलिटी बिल, ₹10,000 से ज्यादा ऑनलाइन गेमिंग, ₹15,000 से ज्यादा फ्यूल खर्च और शिक्षा/किराया जैसे थर्ड पार्टी पेमेंट्स पर यह शुल्क लागू होगा। हालांकि, यह शुल्क हर महीने अधिकतम ₹4,999 तक सीमित रहेगा। साथ ही, स्किल गेम्स पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे और बीमा प्रीमियम पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा तय की गई है।