पूर्वोत्तर रेलवे : पूर्वोत्तर रेलवे जल्द ही लंबी दूरी की 10 नई ट्रेनों का संचालन शुरू करेगा, जिनमें से छह ट्रेनें इज्जतनगर मंडल से जुड़ी हैं। इस संबंध में रेलवे के महाप्रबंधक परिचालन और मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने इज्जतनगर, लखनऊ और वाराणसी मंडल को पत्र भेजा है। इन तीनों मंडलों ने ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव दिए थे। गोरखपुर मुख्यालय ने बताया कि रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और जम्मू के लिए दो ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें एक इज्जतनगर और दूसरी बलिया से वाया बरेली होकर जाएगी। कासगंज से वाराणसी के बीच भी ट्रेन प्रस्तावित है, जो बदायूं, बरेली, पीलीभीत, मैलानी, बाराबंकी और अयोध्या होकर चलेगी। इससे इन जिलों को अयोध्या और वाराणसी तक सीधी रेल सुविधा मिलेगी। फिलहाल इज्जतनगर मंडल कासगंज-प्रयागराज, लालकुआं-झांसी जैसी चार ट्रेनों का प्रायोगिक संचालन कर रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल गाजीपुर से दक्षिण भारत के रामेश्वरम के लिए ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन बरेली होते हुए जाएगी। गोरखपुर मुख्यालय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि ट्रेन संचालन से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसमें समय सारिणी, रखरखाव, लिनेन व्यवस्था, रनिंग रूट, टिकट जांच अधिकारी, रेस्ट रूट और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं शामिल हैं, ताकि ट्रेन संचालन में कोई दिक्कत न हो।
लंबी दूरी की नई ट्रेनों को हरी झंडी देने की तैयारी
इज्जतनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन (हफ्ते में तीन दिन)
कासगंज से वाराणसी तक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन
रामनगर से उदयपुर सिटी तक द्विसाप्ताहिक ट्रेन (हफ्ते में दो दिन)
लालकुआं से ओखा तक साप्ताहिक ट्रेन (हफ्ते में एक दिन)
लालकुआं से कामाख्या तक साप्ताहिक ट्रेन
लालकुआं से बांद्रा तक साप्ताहिक ट्रेन
वाराणसी मंडल से नई ट्रेनों के संचालन की तैयारी-
वाराणसी मंडल से तीन नई लंबी दूरी की ट्रेनें प्रस्तावित हैं। इनमें गाजीपुर सिटी से रामेश्वरम तक रोज चलने वाली ट्रेन बरेली होते हुए जाएगी। बलिया से जम्मूतवी तक भी रोजाना ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा, आजमगढ़ से बांद्रा के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाने की योजना है।