वजीरिस्तान हमले पर भारत ने पाक के आरोपों को किया खारिज

वजीरिस्तान हमले : भारत ने वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराने की पाकिस्तान की कोशिश को सख्ती से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तानी सेना के उस बयान को मान्यता नहीं देता, जिसमें शनिवार को वजीरिस्तान में हुए हमले का दोष भारत पर डालने की कोशिश की गई है। भारत ने इसे पूरी तरह गलत और बेबुनियाद बताया है। इस हमले में करीब 13 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए और 24 घायल हुए थे। भारत ने कहा कि पाकिस्तान इस तरह के आरोप लगाकर अपनी आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहता है।

विदेश मंत्रालय ने पाक सेना के बयान पर दी प्रतिक्रिया

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना का वह बयान देखा है, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। मंत्रालय ने इस बयान को निंदनीय और झूठा बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है। शनिवार को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के वजीरिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 13 सैनिक मारे गए और कई घायल हुए। हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सेना के एमआरएपी वाहन से टकरा दिया था।

विस्फोटकों से लदी गाड़ी सैन्य काफिले से भिड़ी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को सैन्य काफिले से टकरा दिया। इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 सैनिक और 19 आम नागरिक घायल हो गए। यह इलाका तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ माना जाता है। हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर गुट के एक उप-गुट उसुद अल-हरब ने ली है। इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया है। यह हमला हाल के महीनों में सबसे घातक माना जा रहा है।