T20 World Cup Anniversary: टी20 विश्व कप 2024 की सालगिरह पर इमोशनल हुए रोहित और हार्दिक, बोले- ‘वह दिन जो कभी नहीं भूलेंगे’

T20 World Cup Anniversary: 29 जून 2024 को बारबाडोस में भारत ने टी20 विश्व कप जीतकर 11 साल के ICC ट्रॉफी सूखे को खत्म किया था। इस ऐतिहासिक जीत की पहली सालगिरह पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भावुक अंदाज में उस पल को याद किया। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मार्मिक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फाइनल की आखिरी गेंद के बाद मैदान पर लेटे नजर आए, साथ ही ट्रॉफी के साथ अपने परिवार और साथी खिलाड़ियों के साथ खुशी के पल भी कैद थे।

वीडियो में विराट कोहली, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों के साथ उनकी जश्न की झलक दिखी। रोहित ने वॉयस-ओवर में कहा, ‘यह ट्रॉफी सिर्फ हमारी नहीं, पूरे देश की है।’ वीडियो का टाइटल कार्ड गूंजा, ‘एक ऐसा दिन जो हमेशा हमारी यादों में बस्ता रहेगा।’

हार्दिक का भावुक मोंटाज

हार्दिक पांड्या, जिन्होंने फाइनल के निर्णायक ओवर में गेंदबाजी कर दक्षिण अफ्रीका को हराने में अहम भूमिका निभाई, ने भी एक भावनात्मक वीडियो शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हम सभी के लिए, भारत।’ वीडियो में हार्दिक को जीत के बाद मैदान पर गिरते और कोच राहुल द्रविड़ को गले लगाते देखा गया, उनकी आंखों में आंसुओं के साथ। हार्दिक ने कहा, ‘मैंने हमेशा सपना देखा था कि मैं विश्व कप का आखिरी ओवर फेंकूंगा। पिछले छह-सात महीनों की चुनौतियों के बाद, मैंने आखिरकार अपने देश के लिए यह कर दिखाया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

भारत के लिए नया युग

टी20 विश्व कप की जीत ने भारत के हाल के ICC टूर्नामेंट्स में मिली निराशाओं को धो दिया। इस जीत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के साथ भविष्य की उम्मीदों को और मजबूत किया। रोहित और हार्दिक की यह भावनात्मक वापसी भारतीय क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का प्रतीक है।