World Most Expensivs Tea: अगर आप भी दिन की शुरुआत एक कप चाय से करते हैं और खुद को चाय लवर मानते हैं, तो यह खबर आपके होश उड़ा सकती है। आमतौर पर हम 10-20 रुपये की चाय पीते हैं, लेकिन क्या हो अगर चाय की एक प्याली की कीमत करोड़ों में हो?
जी हां, दुनिया की सबसे महंगी चाय का नाम है ‘दा होंग पाओ (Da Hong Pao)’, जो चीन के वुई माउंटेन्स (Wuyi Mountains) में उगाई जाती है। यह चाय इतनी खास और रेयर है कि इसे ‘लिक्विड गोल्ड’ यानी तरल सोना कहा जाता है।
क्या है इसकी कीमत?
इस चाय की कीमत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक सकती है। दा होंग पाओ की एक किलो चाय की कीमत करीब $1.2 मिलियन (लगभग 10 करोड़ रुपये) बताई जाती है। यानी एक कप चाय पीने के लिए आपको लाखों खर्च करने पड़ सकते हैं।
क्यों है इतनी महंगी?
यह चाय ऊलॉन्ग टी (Oolong Tea) की कैटेगरी में आती है।
इसे बनाने की प्रक्रिया बेहद खास और पारंपरिक होती है।
यह सिर्फ कुछ पुराने, दुर्लभ पौधों से ही मिलती है जो वुई माउंटेन्स में पाए जाते हैं।
हर साल इसकी बहुत ही कम मात्रा में खेती होती है, जिससे इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है।
खास बात
यह चाय न सिर्फ स्वाद में बेमिसाल है, बल्कि हेल्थ बेनिफिट्स के लिए भी जानी जाती है। माना जाता है कि यह पाचन को दुरुस्त करती है और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है।