MP Weather: मध्यप्रदेश के 20 जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बरसात की संभावना, जानें IMD का पूर्वानुमान

MP Weather: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

अति भारी बारिश की चेतावनी अगले दो दिन तक

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 1 और 2 जुलाई को प्रदेश में अति भारी या भारी बारिश की संभावना है। इंदौर और उज्जैन संभाग में सिस्टम का असर कुछ कम रहेगा, जबकि ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, भोपाल, रीवा और शहडोल संभाग में ज्यादा असर देखा जा सकता है।

सक्रिय सिस्टम बना तेज बारिश की वजह

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि इस समय एक टर्फ मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी सक्रिय है। यही वजह है कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है और कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

ग्वालियर में 9 घंटे में तीन इंच बारिश

रविवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश हुई। ग्वालियर में 9 घंटे में तीन इंच से ज्यादा पानी बरसा। नर्मदापुरम में डेढ़ इंच, भोपाल में सवा इंच, रायसेन में पौन इंच और बैतूल में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इंदौर, गुना, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सागर, सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, विदिशा, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास और सीहोर समेत कई जिलों में भी बारिश हुई।

प्रदेश में अगले चार दिन का मौसम पूर्वानुमान

30 जून: 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। यहां साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में यलो अलर्ट है।
1 जुलाई: ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, मंडला, बालाघाट, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। कई अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
2 जुलाई: रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट। अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना।
3 जुलाई: ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में यलो अलर्ट रहेगा।