इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हाल ही में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हालिस की है। राजा हत्याकांड के जांच मे जुटी शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम एक बार फिर मध्यप्रदेश में आई। आपको बता दें कि एसआईटी प्रोपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स से जुड़े सभी जगहों पर दबिश दे रही है।
शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम रघुवंशी के गहने और लैपटॉप के लिए शिलोम जेम्स के इंदौर स्थित घर और रतलाम में उसके ससुराल में तलाशी की। शिलोम जेम्स के घर से सोनम का लैपटॉप, पेनड्राइव और गहने बरामद किये जा चुके है।
वही शिलॉन्ग पुलिस को अब इस पहलू पर भी शक है कि शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता भी उसके साथ शामिल हो सकते है। एसआईटी टीम शिलोम के ससुर से भी पूछताछ कर सकती है।
आपको बतादें कि 25 जून को पुलिस वापस शिलॉन्ग चली गई थी। लेकिन शिलोम जेम्स की पूछताछ को लेकर शनिवार रात वापस इंदौर आना पड़ा। शनिवार की रात पुलिस ने शिलोम के घर उसकी पत्नी और बहन से पूछताछ की। आपको बता दें कि पुलिस ने दूसरे दिन रविवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम के साथ रतलाम पहुंची। उनेक साथ शिलोम की पत्मी और साली भी थी। टीम ने रतलाम से शिलोम के ससुराल से एक बैग जप्त किया है, इसमें ही लैपटॉप होना बताया जा रहा है।
वहीं आज सोमवार को भी शिलॉन्ग पुलिस इंदौर में ही रूकेगी। सूत्रो के अनुसार क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से पूछताछ भी की जाएगी। पुलिस को शक है कि राजा हत्याकांड के बाद शिलोम जेम्स का कुछ और लोगो से भी संपर्क था। एसआईटी उससे इन पहलूओ पर भी पूछताछ करेगी।