गौरैया संरक्षण को आगे आ रहे बच्चे
राहुल जैन/ललितपुर: विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर करूणा इंटरनेशनल ललितपुर द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने गौरैया के चित्रों को बनाकर गौरैया संरक्षण का संदेश दिया।आयुष पटेल,पंकज तिवारी,भानुप्रताप, काजल,मयंक,नैनसी वर्मा,पल्लवी, भूमि अहिरवार,सौम्या रैकवार, भूमि यादव,अनुसुइया,हर्षित कुशवाहा ने लकडी व गत्ता के सुंदर व आकर्षक गौरैया घौसलें भी बनाये।
बच्चों ने संकल्प लिया कि गौरैया पक्षी के संरक्षण में अपना पूर्ण सहयोग देंगें।करुणा क्लब प्रभारी आकांक्षा विश्वकर्मा एवं मेघा जैन,यशोदा के निर्देशन में आचार्य विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडावरा एवं स्याद्वाद बाल संस्कार केंद्र व शहर के विद्यालयों में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस दौरान केंद्राध्यक्ष अक्षय अलया ने बच्चों को प्रेरणा दी की गर्मियों के दिनों में घर की छत,बालकनी, बाग-बगीचें में पक्षियों के लिए दाना- पानी अवश्य रखें।जिससे पक्षी गर्मी में प्यास से व्याकुल न हों।पक्षियों को बचाया जा सके और घरों में गौरैया घोंसला लगाएं जिससे गौरैया का संरक्षण हो सके।
संयोजक पुष्पेंद्र जैन ने कहा
हम गौरैया चिडिया को बचाने का प्रयास करें।क्योंकि गौरैया से हमारा संबंध बचपन से है।हमारे सुख-समृद्धि की प्रतीक है।अधिक से अधिक गौरैया घौंसलें लगाये।जिससे नन्हीं गौरैया का संरक्षण हो सके।करूणा इंटरनेशनल बच्चों के साथ मिलकर इस अभियान को चलायेगा। गौरैया संरक्षण पर विविध प्रतियोगिताए भी आयोजित होंगी।