आज बरेली में राष्ट्रपति मुर्मू समेत कई VVIP, ट्रैफिक रूट में बदलाव

राष्ट्रपति मुर्मू : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बरेली में रहेंगे। वे आईवीआरआई के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर डायवर्जन लागू किया गया है। कुछ मार्गों पर हल्के और भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है। यह व्यवस्था सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक लागू रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जरूर पढ़ लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

VVIP मूवमेंट के चलते ऐसे बदले रहेंगे रूट

सोमवार को वीवीआईपी मूवमेंट के चलते बरेली में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। बिलवा, विलयधाम अंडरपास, इज्जतनगर तिराहा, सौ फुटा पूर्वी, गांधी उद्यान और महादेव पुल से ट्रिशूल एयरपोर्ट, डेलापीर और आईवीआरआई की ओर जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। बड़ा बाइपास से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें बिलवा, नवदिया झादा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और सेटेलाइट बस अड्डे तक जा सकेंगी।

दिल्ली-रामपुर से बसें अब पुराने बस स्टैंड तक

दिल्ली और रामपुर से आने वाली बसें किला पुल होते हुए पुराने बस स्टैंड तक जाएंगी। बैरियर-2 से डेलापीर की ओर जाने वाले वाहन बीसलपुर तिराहा, सुरेश शर्मा नगर होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे। ऑटो और ई-रिक्शा इज्जतनगर तिराहा से कुदेशिया पुल और राजेंद्र नगर होकर गुजरेंगे। गांधी उद्यान से डेलापीर की ओर जाने वाले वाहन संजय नगर से डीडीपुरम होकर निकलेंगे। निजी गाड़ियाँ और ई-रिक्शा भी कई मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे।