इंदौर : भारत सरकार द्वारा कई तरह की एजुकेशन लोन सुविधा एवं उस पर सब्सिडी, छोटे बड़े उद्योगों के लिए लोन सुविधा, सब्सिडी, ओडी लिमिट, वाहन क्रय करने हेतु 100% लोन जैसी सुविधाओं के साथ महिलाओं के लिए बग़ैर कोलेट्रल के लोन और ब्याज की छूट को ध्यान में रखते हुए, फेडरेशन द्वारा एक बैंकिंग सहायता एवं समाधान कार्यशाला का आयोजन पार्श्व आरोग्यम मनोरमागंज इंदौर पर किया गया ।
यह जानकारी अभा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में दी। कार्यशाला का शुभारंभ मंगलाचरण और दीप प्रज्वलन से किया। पार्श्व आरोग्यम के अध्यक्ष श्री प्रकाश भटेवरा ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि फेडरेशन अपने सदस्यों के व्यापार व्यवसाय के विस्तार के लिए बैंकिंग सुविधाएं जैसी जरूरतों की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करने का कार्य कर रही है, जो स्वागत योग्य कदम है।
बैंक अधिकारियों का स्वागत फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र कुमार जैन, पीयूष जैन, संजय नाहर, महासचिव त्रय अरिहंत जैन,वीरेंद्र नाहर,किरण सिरोलिया, तथा डॉ. शरद दोषी एवं अजित जैन आदि ने किया।
फेडरेशन के बैंकिंग सलाहकार कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री विनोद मेहता ने विस्तृत जानकारी दी कि इस कार्यशाला में विशेषज्ञ बैंकिंग पेशेवर उपस्थित हैं, जो आम जनता की बैंकिंग संबंधी योजनाओं की जानकारी तथा बैंकिंग समस्याओं का समाधान प्रदान करेंगे।
श्री मेहता जी ने बैंक लोन के दो मुख्य आधार सिविल रिपोर्ट और क्रेडिट रेटिंग (साख निर्धारण) अच्छी रखने / सुधारने पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, एच डी एफ सी बैंक, आई सी आई सी आई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए।
बैंकिंग अधिकारीयों ने अपने उद्बोधन के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र के अंतर्गत जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया। कार्यशाला के मुख्य संयोजक सी.ए.नरेंद्र भंडारी ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने से आम जनता को बैंकिंग पेशेवरों से मिलने और नेटवर्किंग करने का अवसर मिला जिससे जागरूकता बढ़ेगी।
बैंकिंग सलाहकारो ने कहा की हमें उम्मीद है, कि इस कार्यशाला में भाग लेने से आम जनता अपने वित्तीय निर्णयों में सुधार कर सकेगी और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकेगी।
इस कार्यशाला में लगभग 150 से अधिक जैन समाज के लोगों ने भाग लिया। आभार कार्यशाला के सह संयोजक सी.ए. राजेंद्र रांका ने व्यक्त किया।