MPPSC- खत्म हुआ इंतजार, सात जुलाई को होगे इंटरव्यू – 229 पदों के लिए है 800 उम्मीदवार

प्रदेश में एमपीपीएससी देने वाले सैकड़ो युवाओं के लिए खुशखबरी है कि इंदौर में आगामी 7 जुलाई को 27 डिप्टी कलेक्टर, 22 पुलिस उपाधीक्षक, 17 जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, 16 ब्लॉक अधिकारी, 122 सहकारी निरीक्षक, 17 मुख्य नगरपालिका अधिकारी, साथ ही नायब तहसीलदार और आबकारी उप निरीक्षक जैसे पद पर इंटरव्यू हो रहे है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है, जो 7 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इस इंटरव्यू से आठ विभागों के 229 पदों को भरा जाएगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया में 800 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।

6 माह किया इंतजार
एमपीपीएससी में चयनीत होने के बाद उम्मीदवार छह महीने से इंटरव्यू का इंतजार कर रहे थे।
2023 भर्ती चक्र के लिए प्रारंभिक परीक्षा पहले आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 18 जनवरी, 2024 को घोषित किए गए थे, जिसमें 6,662 उम्मीदवार सफल हुए थे। ये उम्मीदवार 11 मार्च को मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसके परिणाम 30 दिसंबर को घोषित किए गए थे। मुख्य और अनंतिम सूचियों से, 800 उम्मीदवार अंतिम साक्षात्कार चरण में पहुंच पाए हैं। जिसमें मुख्य सूची से 659 और अनंतिम रूप से 141 चयनित हुए हैं। अब राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के इंटरव्यू करवाने जा रहा है। सात जुलाई से चयनित उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

फार्म में नहीं होगा जाति का जिक्र
लोक सेवा आयोग ने पहली बार परीक्षा में बदलाव करते हुए फार्म में उपनाम, जाति, मोबाइल नंबर और ई-मेल का उल्लेख नहीं करने का निर्णय लिया है। जिन उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई कर लिया है, उन्हें आवेदन करना होगा। एमपीपीएससी ने साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन सत्यापन के लिए अपने मूल दस्तावेज साथ लाने का निर्देश दिया गया है। फार्म में विभागों की प्राथमिकता बताना है। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से आठ विभागों के 229 पदों को भरा जाएगा। एमपीपीएससी अधिकारियों के अनुसार, अभ्यर्थी साक्षात्कार तिथि से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से अपने साक्षात्कार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे एमपीपीएससी कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा, जिसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन होगा।