Local for Vocal Campaign : इंदौर में 1 जुलाई से एक बार फिर लोकल फॉर वोकल अभियान की शुरुआत तेजी से हो रही है। हाल ही में इंदौर के रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने आगानी त्योहारो को देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को शुरू करने की ठानी है।
इस अभियान के माध्यम से करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल सेंटर के माध्यम से कॉल किया जाएगा और उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करने के बजाय लोकल दुकानों से खरीदी करने के लिए आग्रह किया जाएगा। साथ ही इस अभियान के तहत शहरवासियों को चीन और बांग्लादेश का सामान और कपड़े नहीं खरीदने और लोकल मार्केट से सामान खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसलिए 1 जुलाई से कॉल सेंटर के जरिए लोगों को कॉल करके जागरूक किया जाएगा।
इसके लिए रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के माध्यम से ग्राहकों और व्यापारियों का नंबर डेटा भी एकत्रित कर लिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कॉल सेंटर के जरिए लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगों को कॉल करके चीन और बांग्लादेश के सामान नहीं खरीदने के लिए और इन दो देशों के सामानो की ऑनलाइन शॉपिंग भी नहीं करने के लिए लोगो को कॉल करके जागरूक किया जा चुका है।
इंदौर में इससे पहले भी व्यापारिक संगठनों और पदाधिकारियों ने लोकल फॉर वोकल के लिए शपथ ली थी। साथ ही चीन और बांग्लादेश से कपड़े नहीं खरीदने के लिए संकल्प भी लिया था। अब इन दिनों त्यौहार का सीज़न देखते हुए एक बार फिर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने लोकल फॉर वोकल अभियान को तेज कर दिया है।