Jatashankar Dham Chhatarpur : इन दिनों मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आज दिनभर तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया। तो दूसरी तरफ बारिश के चलते एमपी के टुरिस्ट प्लेस की खूबसूरती में चार चांद लगे गए है। आपको बता दें कि आज सुबह से तेज बारिश के चलते छतरपुर जिले का ‘जटाशंकर धाम’ की प्राकृतिक सुंदरता चरम पर पहुंच गई है।
बता दें कि जटाशंकर धाम को बुंदेलखंड का ‘केदारनाथ’ कहा जाता है। आज सोमवार को सुबह यहां बारिश होने से झरना बहने लगा है। बारिश का पानी भगवान भोलेनाथ के पास से गुजर रहा है और ये नजारा देखने लायक बन गया है। छतरपुर में झमाझम बारिश के चलते पहाड़ियो से बहता हुआ पानी सीधे भोलेनाथ की प्रतिमा से होकर गुजर रहा है। ये मनमोहक दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना गया है।
हालाकि आज तेज बारिश के चलते पूरे मंदिर में पानी भर गया है। बारिश से झरने की रफ्तार भी काफी तेज हो गई है। जटाशंकर धाम मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए भी आ रहे है। बहरहाल, बारिश को देखते हुए सावधानी बरतने और झरने के पास बिल्कुल ना जाने की सलाह दी गई है। हालाकि मंदिर में दर्शन करने के लिए लोगों को कोई परेशानी नहीं हो रही है लेकिन तेज बारिश के चलते मंदिर में पानी भरा हुआ है।
गौरतलब है कि भोपाल इंदौर ग्वालियर और उज्जैन समेत 25 से ज्यादा शहरों में बीते रविवार की तरह आज सोमवार को भी बारिश का ऐसा ही दौर रहेगा। मौसम विभाग ने एमपी के 20 जिलों में ‘हैवी रेन’ यानी भारी ‘बारिश का अलर्ट’ जारी कर दिया है।