Ravindra Jadeja: इंग्लैंड बनाम भारत के दूसरे टेस्ट से पहले उत्तराखंड के क्रिकेटर से मिले रवींद्र जडेजा, देखें तस्वीर

भारत और इंग्लैंड के बीच आने वाले दूसरे टेस्ट से पहले एजबेस्टन में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने उत्तराखंड के उभरते खिलाड़ी मयंक मिश्रा से मुलाकात की। दोनों लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के बीच ट्रेनिंग के दौरान बातचीत हुई और मयंक ने नेट्स में जडेजा को गेंदबाज़ी भी की।

इंस्टाग्राम पर साझा किया खास पल

मयंक मिश्रा ने इस मुलाक़ात की कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा—
“Look who’s in the house❤️, thanks paji for your precious time and guidance. @royalnavghan”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayank Mishra (@immayank79)

मयंक मिश्रा का क्रिकेट सफर

मयंक मिश्रा ने 2018 में मणिपुर के खिलाफ उत्तराखंड के लिए फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। अब तक 33 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 116 विकेट लिए हैं, और उनका औसत 26.07 रहा है। वे भी रवींद्र जडेजा की तरह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं और लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं।

जडेजा की प्लेइंग XI में जगह पर सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले में जडेजा के प्रदर्शन को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने गेंदबाज़ी में खास प्रभाव नहीं डाला।

  • पहली पारी: 23 ओवर, 68 रन, कोई विकेट नहीं
  • दूसरी पारी: 24 ओवर, 104 रन, 1 विकेट
  • बल्लेबाज़ी: पहली पारी में 11 रन, दूसरी पारी में नाबाद 25 रन

इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीतकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

कुलदीप यादव को मौका देने की मांग

जडेजा की शक्तिहीन गेंदबाज़ी के बाद विशेषज्ञों की राय है कि wrist-spinner कुलदीप यादव को मौका दिया जाना चाहिए, जो विविधता और टर्न के ज़रिए विपक्षी बल्लेबाजों को अधिक चुनौती दे सकते हैं।