स्मृति ईरानी का खुलासा: पीएम के फोन के बाद छोड़े दो प्रोजेक्ट

स्मृति ईरानी : स्मृति ईरानी एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने टीवी सीरियल से लेकर राजनीति तक में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में उन्होंने बताया कि राजनीति पर ध्यान देने की वजह से उन्होंने कुछ फिल्मों और टीवी शोज के ऑफर ठुकरा दिए थे। उन्होंने कहा कि वह एक बड़े एक्टर के साथ काम करने वाली थीं, लेकिन फिर उन्होंने वह मौका छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि वो कौन से एक्टर थे जिनके साथ स्मृति काम करने वाली थीं।

स्मृति ईरानी ने बताई वजह, क्यों नहीं की बड़े स्टार के साथ फिल्म

स्मृति ईरानी 29 जून को लंदन में ‘वी द वूमन 2025’ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि 2014 में उनके पास दो प्रोजेक्ट थे—एक फिल्म ऋषि कपूर के साथ और दूसरा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो से जुड़ा था। लेकिन उन्हें ये दोनों छोड़ने पड़े क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आया और उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेनी थी। उन्होंने कहा कि देश सेवा उनके लिए पहली प्राथमिकता थी।

क्या दोबारा लौटेगा सास-बहू का ये मशहूर शो?

एकता कपूर का सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, जो 2000 के दशक में बहुत लोकप्रिय था, अब फिर से टीवी पर लौट सकता है। खबरों के अनुसार, यह शो कुछ समय के लिए दोबारा प्रसारित किया जाएगा। इसमें पहले की तरह स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय अपने पुराने किरदारों तुलसी और मिहिर के रोल में नजर आएंगे। दर्शक एक बार फिर इस सुपरहिट जोड़ी को स्क्रीन पर देखने का मौका पाएंगे।

स्मृति ईरानी ने शेयर की अपनी प्रोफेशनल लाइफ की खास बातें

स्मृति ईरानी ने राजनीति में आने से पहले कई टीवी सीरियल में काम किया है। उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘एक थी नायका’ और ‘तीन बहूरानियां’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया। इन सीरियल्स के जरिए वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। अब वह एक सफल राजनेता के रूप में जानी जाती हैं और राजनीति में अच्छी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लेकर राजनीति तक का सफर मेहनत और लगन से तय किया है।