जदयू नेता गोपाल तांती और परिवार पर बदमाशों का हमला, जांच में जुटी पुलिस

जदयू नेता गोपाल तांती : मुंगेर के नंदलालपुर गांव में जदयू नेता गोपाल तांती पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ उनकी मां राजकुमारी देवी और पत्नी सोनी कुमारी भी हमले में घायल हो गईं। तीनों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है। यह हमला उनके ही कुछ परिजनों और मामी पर करने का आरोप है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

परिजनों ने बताई हमले की वजह

परिजनों ने बताया कि गोपाल तांती जब काम से घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर की बिजली कटी हुई थी। जांच करने पर पता चला कि यह काम उनके ही रिश्तेदारों ने किया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पटेदारों से बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। गोपाल तांती ने आरोप लगाया कि चंपा देवी नाम की महिला दो हथियार लेकर आई और एक-एक हथियार साहिल कुमार और सौरव कुमार को दिया। फिर दोनों ने उनके सिर पर वार किया। उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं।

घटना पर बोले जदयू नेता गोपाल तांती

जदयू नेता गोपाल तांती ने बताया कि वह पहले पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और अभी भी पार्टी से सक्रिय रूप से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उन पर हमला होने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना को दी। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक किसी ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है। जैसे ही शिकायत मिलती है, मामले की जांच शुरू की जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।