जुलाई में रोमांस की बारिश! इन 5 जगहों पर पार्टनर संग बिताएं जादुई पल

बारिश का मौसम सिर्फ भीगने के लिए नहीं, बल्कि प्यार में भी भीग जाने के लिए जाना जाता है। ठंडी-ठंडी हवाएं, हरियाली से ढके पहाड़ और रिमझिम बारिश का साथ जब किसी खास के साथ हो, तो हर पल यादगार बन जाता है। जुलाई का महीना वैसे भी कपल्स के लिए सबसे रोमांटिक मौसम माना जाता है। ऐसे में अगर आप इस प्यार भरे मौसम को किसी खूबसूरत जगह पर बिताना चाहते हैं, तो भारत में कई ऐसी लोकेशंस हैं जो आपकी ट्रैवल डायरी को यादों से भर देंगी।

महाबलेश्वर और गोकर्ण – रोमांस और सुकून का संगम

महाबलेश्वर की घाटियां जुलाई में जादुई हो जाती हैं। यहां की वेंना झील में बोटिंग करना और आर्थर सीट से बादलों के बीच घाटियों को देखना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता। वहीं अगर आप समंदर के किनारे सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो गोकर्ण आपके लिए परफेक्ट है। कम भीड़भाड़ और शांत वातावरण के बीच आप ओम बीच या हाफ मून बीच पर पार्टनर संग लंबी वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं।

उदयपुर और ऋषिकेश – प्यार में शाही अंदाज़ और आध्यात्मिक शांति

राजस्थान का उदयपुर, जिसे झीलों का शहर कहा जाता है, बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। यहां की पिछोला झील, सिटी पैलेस और फतेहसागर झील के किनारे बैठकर कैंडल लाइट डिनर करना आपके रिश्ते को और भी खास बना देगा। वहीं ऋषिकेश उन कपल्स के लिए एक परफेक्ट जगह है जो रोमांस के साथ थोड़ी आध्यात्मिक शांति भी चाहते हैं। यहां गंगा आरती, नदी किनारे की वॉक और ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटी प्यार में एक नई ऊर्जा भर देती है।

लोनावाला – जहां हर कोना कहता है ‘I Love You’

लोनावाला, खासकर जुलाई में, हनीमून जैसी फीलिंग देता है। यहां के झरने, बादलों से लिपटे पहाड़ और हरियाली भरे रास्ते कपल्स को रोमांटिक माहौल में ले जाते हैं। टाइगर पॉइंट, बुशि डैम और पवना लेक जैसे स्थान आपकी इस यात्रा को यादगार बना देंगे। यहां बारिश में वॉटरफॉल के नीचे फोटो खिंचवाना एक लाइफटाइम मेमोरी बन सकता है।