‘शुक्र है, वे ऐसा नहीं कर रहे…’, Karan Johar ने ऑनलाइन ट्रोलिंग पर अपनाया सकारात्मक रुख

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं। चाहे उनकी फिल्में हों, उनकी बेबाक राय हो, या फिर सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता, करण हर बार चर्चा का केंद्र बन जाते हैं। हाल ही में, करण ने ऑनलाइन ट्रोलिंग और हमलों को लेकर एक अनोखा नजरिया पेश किया है, जिसमें उन्होंने इसे एक सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने की बात कही। उनकी यह टिप्पणी न केवल विचारणीय है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि वह अपने खिलाफ होने वाली आलोचनाओं को कैसे संभालते हैं।

ट्रोलिंग को लेकर Karan Johar का नजरिया

करण जौहर ने हाल ही में एक साक्षात्कार में ऑनलाइन ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “शुक्र है कि लोग मुझे ऑनलाइन ट्रोल कर रहे हैं, कम से कम वे मेरे खिलाफ हिंसा या कोई गलत कदम तो नहीं उठा रहे।” करण का यह बयान उनकी परिपक्वता और सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रोलिंग उनके लिए कोई नई बात नहीं है। वह वर्षों से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करते आ रहे हैं, फिर चाहे वह उनकी फिल्मों को लेकर हो या उनकी निजी जिंदगी को लेकर।

करण का मानना है कि ट्रोलिंग एक तरह से लोगों की भावनाओं का इजहार है। वह कहते हैं, “लोग अपनी भड़ास निकालते हैं, और यह ठीक है। मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता। अगर वे अपनी बात कहकर संतुष्ट हो रहे हैं, तो मुझे इससे कोई परेशानी नहीं।”

Karan Johar की निजी जिंदगी और ट्रोलिंग

करण जौहर ने 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वां बच्चों, यश और रूही, का स्वागत किया था। इस फैसले के बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनके सिंगल पेरेंट बनने के फैसले पर सवाल उठाए, तो कुछ ने उनकी निजी जिंदगी को निशाना बनाया।  इस टिप्पणी में कहा गया था कि उन्होंने अपने बच्चों को मां के प्यार से वंचित रखा। इस टिप्पणी ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वह अपने पांच साल के बच्चों से पूछ बैठे कि क्या वे खुश हैं। करण ने बताया, “मेरे बच्चों ने कहा कि वे बहुत खुश हैं, और यह सुनकर मुझे सुकून मिला।”