China के फंड मैनेजर ने किया कमाल, ३० साल की उम्र में हासिल किया ये मुकाम

China के युवा फंड मैनेजर शि तियानयुआन ने सिर्फ 30 साल की उम्र में निवेश की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उन्होंने पॉप मार्ट नामक कंपनी में निवेश कर अपने फंड को इस साल 24% तक रिटर्न दिलाया, जो चीन के लगभग 2,300 म्यूचुअल फंड्स में से 97% को पीछे छोड़ चुका है।

पॉप मार्ट वही कंपनी है जो मशहूर लैबुबू मॉन्स्टर डॉल्स बनाती है, जो खास तौर पर चीन की युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय हैं।

China:  पारंपरिक निवेश से हटकर चुना ट्रेंडिंग ब्रांड्स का रास्ता

2024 में शेनझेन स्थित पेंघुआ सिलेक्टेड रिटर्न फ्लेक्सिबल एलोकेशन मिक्स्ड फंड की कमान संभालने के बाद शि तियानयुआन ने पारंपरिक कंपनियों जैसे कि शराब निर्माता क्वेचो माओताई से दूरी बना ली। उन्होंने इसके बजाय युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाले नए जमाने के कंज़्यूमर ब्रांड्स को चुना।

पॉप मार्ट को उन्होंने अपने फंड की सबसे बड़ी होल्डिंग बनाया—10.5% तक, जो अधिकतम अनुमत सीमा है।

‘भावनात्मक उपभोग’ पर आधारित निवेश रणनीति

शि की रणनीति का मूल विचार है भावनात्मक उपभोग यानी ऐसे उत्पादों में निवेश करना जो उपभोक्ताओं के दिल को छूते हैं—दिखने में आकर्षक हों, और उनका कोई व्यक्तिगत जुड़ाव हो। यह ट्रेंड खासकर चीन के जनरेशन Z में तेजी से बढ़ रहा है।