Pakistan ने अजहर महमूद को बनाया रेड बॉल का मुख्य कोच

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद को पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम का कार्यवाहक रेड बॉल मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी उन्हें उनके मौजूदा अनुबंध की समाप्ति तक दी गई है, जो अप्रैल 2025 तक मान्य है।

Pakistan: पूर्व सहायक कोच को मिली बड़ी भूमिका

अजहर महमूद ने अप्रैल 2023 में पीसीबी के साथ एक दो साल का करार किया था, जिसके तहत वह सभी प्रारूपों में सहायक कोच के रूप में टीम से जुड़े थे। उनके साथ उस समय टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी और सीमित ओवरों के लिए दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को कोच नियुक्त किया गया था। अब गिलेस्पी और कर्स्टन बोर्ड से अलग हो चुके हैं।

Pakistan: अंतरराष्ट्रीय और काउंटी क्रिकेट का समृद्ध अनुभव

पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि अजहर महमूद के पास क्रिकेट का गहरा ज्ञान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने और कोचिंग का अनुभव है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भी कोच के रूप में बड़ी सफलता हासिल की है। वह सरे काउंटी टीम के सहायक कोच रहते हुए दो बार काउंटी चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे हैं।

Pakistan: टीम की रणनीति में पहले से निभा रहे अहम भूमिका

बोर्ड ने बताया कि अजहर महमूद पहले से ही राष्ट्रीय टीम की रणनीति का एक अहम हिस्सा रहे हैं और उनके नेतृत्व में टीम में अनुशासन, रणनीति और प्रदर्शन को लेकर बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं।

50 वर्षीय अजहर महमूद ने 1996 से 2007 के बीच 21 टेस्ट और 143 वनडे मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। अब वे कोच के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं और अपने अनुभव से अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।