Suryakumar Yadav: भारतीय T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। यह सर्जरी उनके निचले दाहिने पेट में हुई परेशानी को दूर करने के लिए की गई।
सर्जरी के बाद 34 वर्षीय बल्लेबाज़ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “लाइफ अपडेट: निचले दाहिने पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई। खुशी है कि प्रक्रिया सफल रही और अब रिकवरी की राह पर हूं। वापसी का इंतजार है।”
स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की सॉफ्ट टिशू इंजरी होती है जो आमतौर पर ग्रोइन (जांघ के जोड़) या पेट के निचले हिस्से में होती है। इसमें मांसपेशियों, टेंडन या लिगामेंट्स को चोट पहुंचती है, जो अक्सर खिलाड़ियों को प्रभावित करती है।
जल्द शुरू होगा Suryakumar Yadav का रिहैब
सर्जरी के बाद सूर्यकुमार अब लगभग दो हफ्ते बाद बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे। वहां उनकी रिकवरी और फिटनेस पर विशेषज्ञों की निगरानी में काम किया जाएगा।
Suryakumar Yadav को अगली सीरीज में वापसी की उम्मीद
भारतीय टीम का अगला सीमित ओवरों का दौरा बांग्लादेश में होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन T20I मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज अगस्त में होगी। सूर्यकुमार यादव की वापसी की संभावना 26 अगस्त को चटगांव में खेले जाने वाले पहले T20I मुकाबले में बताई जा रही है, जहां वह एक बार फिर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।